मुंबई। अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर सोशल मीडिया या फिर अपने इंटरव्यू के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाते रहते हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि जब पहली बार उन्होंने मारिजुआना और भांग का स्वाद चखा था तो उनकी हालत कैसी हो गई थी। उन्होंने तभी कसम खा (Swear on) ली थी कि वो दोबारा इसका सेवन नहीं करेंगे।
ऊंचाई फेम एक्टर ने अनफिल्टर्ड बाय समदिश के साथ बातचीत में ये किस्सा सुनाया। वो फिल्म सिटी के हेलीपैड पर थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने मारिजुआना के केवल दो कश लिए होंगे और फिर उन्होंने आसमान की तरफ देखा।
जब अनुपम खेर ने चखी भांग
खेर ने आगे बताया कि जब उन्होंने भांग चखी तो उनकी हालत कितनी खराब हो गई थी। ये उन दिनों की बात है जब अनुपम ड्रामा स्कूल में थे, तब होली वाले दिन उन्होंने भांग को पहली बार ट्राय किया। वो लगातार आठ घंटे तक हंसते रहे जिसके बाद उन्होंने कसम खाई कि वो दोबारा कभी इसका सेवन नहीं करेंगे। उनके मुताबिक, “मेरे बैचमेट्स भी नशे में थे। वो लोग छत पर खड़े होकर वार्डन से कह रहे थे कि ‘सेना आ रही है’।”
एक्टर ने कहा कि नशे में वो अपने दोस्तों से कहते रहे कि वो हंसते-हंसते मर जाएंगे और उनसे बचाने की भीख मांगते रहे। खेर ने कहा- “मैं अपने दोस्त के जवाब का इंतजार कर रहा था, सोचता रहा कि वो मुझे जवाब क्यों नहीं दे रहा है। यह बिल्कुल वैसा ही था जैसे जिम कैरी की फिल्म ‘द मास्क’ में चीजें दिखाई गई थीं लेकिन उसके बाद मैंने इसे फिर कभी हाथ नहीं लगाया।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved