मुंबई (Mumbai)। अनुपम खेर और नाना पाटेकर (Anupam Kher and Nana Patekar) के नेतृत्व वाली विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की ‘द वैक्सीन वॉर’ (the vaccine war) की शूटिंग पूरी हो चुकी है। शूटिंग पूरी होने पर निर्माता और अभिनेता पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने कहा, द वैक्सीन वॉर किसी भी अन्य फिल्म के विपरीत है, जिसे हमने आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के तहत किया है।
साइंस थ्रिलर एक बहुत ही नई शैली है और यह एक बहुत ही कठिन शैली है लेकिन हमने फैसला किया चुनौती स्वीकार करने के लिए। मुझे लगता है कि इस फिल्म को लिखने और निर्देशित करने की इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए 100 प्रतिशत अंक विवेक को जाने चाहिए। सभी कलाकार-नाना पाटेकर, निवेदिता भट्टाचार्य, सप्तमी गौड़ा, गिरिजा ओक, यज्ञ तुर्लापथी और मुझे जिन वैज्ञानिक शब्दावली का उपयोग करना था, वे बहुत कठिन और कुछ ऐसी थीं, जिनके बारे में हमने जीवन में कभी नहीं सुना था। इसलिए उन्हें कहना शुरुआत में हमारे लिए एक चुनौती बन गया लेकिन एक हफ्ते के भीतर मुझे लगता है कि हम सभी ने पाया हमारे भीतर का वैज्ञानिक और हम सभी वैज्ञानिक शब्दावली बोल रहे थे जैसे कि हम उन्हें बोलते हुए पैदा हुए हों।
उल्लेखनीय है कि ‘द वैक्सीन वॉर’ महामारी के दौरान कोविड-19 वैक्सीन बनाने की दौड़ में भारत के योगदान के इर्द-गिर्द घूमती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved