img-fluid

उज्जैन में अनुपम खेर, बाबा महाकाल के किए दर्शन

December 12, 2022

उज्जैन। अभिनेता अनुपम खेर (actor anupam kher) सोमवार को महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल (baba mahakal) के दर्शन किए। इस दौरान अभिनेता ने गर्भ गृह (sanctum sanctorum) से धोती और सोला पहनकर भगवान का आर्शीवाद लिया। पंडितों ने महाकाल शिवलिंग (Mahakal Shivling) का पंचामृत पूजन कराया। वो काफी देर तक बाबा महाकाल के सामने नंदी हाल में बैठे और उन्होंने ऊं नम: शिवाय का जाप भी किया।

बता दें कि अनुपम खेर अक्सर ही बाबा का आर्शीवाद लेने यहां आया करते हैं और आज एक बार फिर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर पहुंचे और दर्शन करने के बाद वहां से वापस मुंबई लौट गए। इस दौरान मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में अलग उत्साह देखने को मिला। अनुपम खेर लगभग 1 घंटे के करीब रुके थे।


वहीं, मंदिर से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत कर अभिनेता ने कहा कि, इस साल उनकी पांच फिल्मी रिलीज होने वाली है। भगवान ने अब तक जो कुछ दिया है बहुत दिया है। मैं यहां पर भगवान का शुक्रिया अदा करने आया हुं लेकिन आज बाबा के दरबार में सिर्फ आशीर्वाद लेने आया हूं। यहां फिल्मों की कोई बात नहीं होगी। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, महाकाल के दरबार में आकर उन्हें बहुत ही शांति मिलती है।

Share:

  • इंदौर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का पर्दाफाश करने गई अंडर कवर पुलिस

    Mon Dec 12 , 2022
    इंदौर। इंदौर (Indore) एमजीएम मेडिकल काॅलेज (MGM Medical College) में पांच माह पहले हुई रैगिंग (ragging) का केस पुलिस ने एक लेडी कांस्टेबल (lady constable) की मदद से सुलझा लिया। संयोगितागंज थाने (Sanyogitaganj police station) की आरक्षक शालिनी चौहान को इसके लिए मेडिकल छात्रा की भूमिका निभाना पड़ी। शालिनी वर्दी के बजाए जिंस, टाॅप पहकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved