img-fluid

रवि किशन के साथ दिखेंगे अनुपम खेर, फिल्म में कास्ट होने पर भावुक हुए अभिनेता

January 04, 2026

मुंबई। अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म (Movie) ‘खोसला का घोसला 2’ की शूटिंग (Shooting) शुरू होने की घोषणा की है। उत्साह बढ़ाने के लिए, उन्होंने रवि किशन (Ravi Kishan) का फिल्म की कास्ट में स्वागत किया है और उनकी प्रतिभा की जमकर तारीफ की है। एक वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने रवि किशन को ‘शानदार अभिनेता’ बताया और बहुप्रतीक्षित सीक्वल में उनके शामिल होने पर अपनी खुशी जाहिर की। यह वीडियो वायरल हो गया है और फिल्म में नए कलाकार के जुड़ने से फैंस बेहद उत्साहित हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने रवि किशन को एक शानदार अभिनेता के रूप में पेश किया और फैंस को बताया कि वह फिल्म की कास्ट में शामिल हो गए हैं।

वीडियो में अनुपम खेर ने कहा, ‘एक शानदार अभिनेता और एक महान इंसान, मुझे बेहद खुशी है कि मेरे प्यारे दोस्त रवि किशन खोसला का घोसला 2 की कास्ट में शामिल हो गए हैं। हमने बहुत पहले साथ काम किया था। लेकिन यह फिल्म बेहद खास होने वाली है। मैं रवि को एक बेहतरीन अभिनेता, एक मेहनती सांसद और सबसे बढ़कर एक इंसान के रूप में सराहता हूं। शांत, विनम्र, दयालु, मददगार, ईमानदार और भारत से बेहद प्यार करने वाली। साथ में सीन करने का बेसब्री से इंतजार है। हर हर महादेव।


  • अनुपम खेर ने अपनी 550वीं फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ की शूटिंग के पहले दिन अपने चुनौतीपूर्ण लेकिन संतोषजनक सिनेमाई सफर पर विचार करने के लिए कुछ पल निकाले। खेर ने पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक अंतरराष्ट्रीय निर्देशक की टिप्पणी साझा की। उन्होंने याद करते हुए कहा कि तो आप भारतीय सिनेमा के मैराथन मैन हैं।

    पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक अंतरराष्ट्रीय निर्देशक ने मुझसे कहा था जब मैंने उन्हें अपनी फिल्मों की संख्या बताई थी। 1981 में जब वे सिर्फ सपनों से भरे दिल के साथ पहली बार मुंबई आए थे, उस दिन को याद करते हुए खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, तो आज जब मैं अपनी 550वीं फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, तो मेरा दिल कृतज्ञता और धन्यवाद से भरा है। जब मैं 3 जून 1981 को सपनों के शहर मुंबई में उतरा, तब मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं 550 फिल्मों का यह मील का पत्थर हासिल कर लूंगा।

    Share:

  • वेनेजुएला के तेल भंडार पर अमेरिकी कंट्रोल से भारत को मिल सकता है 1 अरब डॉलर का फंसा हुआ बकाया

    Sun Jan 4 , 2026
    डेस्क। वेनेजुएला (Venezuela) के तेल क्षेत्र (Oil Fields) पर अमेरिकी कंट्रोल अथवा उसके पुनर्गठन से भारत (India) को सीधा फायदा मिल सकता है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस घटनाक्रम के चलते काफी समय से फंसे हुए भारत के लगभग 1 अरब डॉलर ($1 Billion) के बकाये की वसूली हो सकती है और प्रतिबंधों से प्रभावित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    Warning: Undefined variable $day_rashi in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90Warning: Trying to access array offset on null in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90
    Warning: Trying to access array offset on int in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 106 का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved