अनूपपुर (Anooppur)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग- 43 में रविवार की रात फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम दैखल में अनूपपुर एसडीएम दीपशिखा भगत की गाड़ी सड़क पर जा रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में एसडीएम सहित वाहन चालक और ट्रैक्टर ट्राली चालक को चोट आई है। वाहन में सवार तीनों घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
आवाज सुनकर स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत फुनगा पुलिस चौकी को इसकी खबर दी. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को निजी गाड़ियों से जिला अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर का नंबर CG10AR1934 है, जबकि जीप का नंबर MP02AV7494 है. हादसे में भगत के घायल होने का सुनते ही जिले के आला अधिकारी भी उन्हें देखने जिला अस्पताल पहुंच गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved