Birthday Special:गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) की आवाज में वह जादू है, जिसे सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। 27 अक्टूबर, 1954 को जन्मी अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) को बचपन से ही संगीत में खास रुचि थी। अनुराधा (Anuradha Paudwal) ने सिंगिंग करियर की शुरुआत 1973 में आई अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी (Amitabh Bachchan and Jaya Bhaduri) स्टारर फिल्म ‘अभिमान’ से की थी। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 1976 में सुभाष घई की फिल्म ‘कालीचरण ‘ में मिला। इस फिल्म में उन्होंने ‘एक बटा दो…’ गीत गाया था। इसके बाद अनुराधा ने अपनी सुरीली आवाज से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद तो अनुराधा को एक के बाद एक कई फिल्मों में गायकी के ऑफर मिलने लगे।
अनुराधा पौडवाल की निजी जिंदगी की बात करें तो उनका निजी जीवन काफी कष्टदायी रहा। अनुराधा पौडवाल ने अरुण पौडवाल से शादी की जो खुद भी संगीतकार थे। इस शादी से अनुराधा के दो बच्चे बेटा आदित्य और बेटी कविता हुई। अनुराधा एक खुशहाल जीवन गुजार रही थीं। अचानक एक दिन एक दुर्घटना में उनके पति अरुण पौडवाल की मृत्यु हो गई। इससे वह बुरी तरह टूट गईं। इसके बाद अनुराधा ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही की। लेकिन साल 2020 में उनके बेटे आदित्य का किडनी की बीमारी के कारण निधन हो गया। अनुराधा पौडवाल ने हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली भाषा में गीत गाए हैं। अब वह गायन के क्षेत्र में कम ही सक्रिय हैं।साल 2017 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved