मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में नेपो किड्स (Napo Kids) को लेकर लंबे वक्त से बहस चलती आई है। कई सितारे भी इनसाइडर और आउटसाइडर की डिबेट में पड़ चुके हैं। नेपो किड्स (Napo Kids) को लेकर अक्सर ऐसा दावा किया जाता है कि उन्हें इंडस्ट्री में मौके आसानी से मिल जाते हैं। अब अनुराग कश्यप ने अपने पसंदीदा फेवरेट नेपो किड्स के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और अयान मुखर्जी को अपने पसंदीदा नेपो किड्स बताया।
अनन्या पांडे के ग्राफ के बारे में क्या बोले अनुराग कश्यप
खास बातचीत में अनुराग कश्यप ने अनन्या पांडे के ग्राफ के बारे में बात की। अनन्या पांडे के बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, “मुझे लगता है वो समझ गई हैं। मुझे लगता है बहुत पहले एक इंटरव्यू में, सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था हमारी स्ट्रगल वहां खत्म होती है जहां आपकी शुरू होती है, और उन्होंने (अनन्या) इसे बहुत पर्सनली लिया। उसके बाद से उनके अंदर कुछ बदल गया।
अनुराग ने बताया क्यों फेल होते नेपो किड्स?
नेपो किड्स क्यों फेल होते हैं इसके बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, “मुझे लगता है किड्स से ज्यादा समस्या पेरेंट्स के साथ हैं जो अपने बच्चों को खुद की च्वाइस नहीं करने देते हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए उनका पैरेंटल इंक्सिटिंक्ट आ जाता है- मैं अपने बच्चों की सुरक्षा करूंगा और उन्हें एक सफल करियर दूंगा क्योंकि मुझे बेहतर पता है। यहीं समस्या होती है।”
सिद्धांत ने क्या किया था कमेंट?
बता दें, साल 2019 में राजीव मसंद के साथ राउंडटेबल पर अनन्या ने कहा था कि मुझे लगता है कि हर किसी की अपनी स्ट्रगल होती है। अनन्या की इस बात का जवाब देते हुए सिद्धांत ने कहा था, “हर किसी की अपनी स्ट्रगल होती है। बस फर्क इतना होता है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनके स्ट्रगल शुरू होते हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved