img-fluid

अनुराग कश्यप ने ‘कंगना रनौत के साथ कुछ दूसरी ही समस्‍या है’, बताया बेहतरीन अभिनेत्री

September 19, 2023
मुंबई (Mumbai) । अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा, “एक अभिनेत्री के रूप में वह बेहतरीन हैं, लेकिन उनकी अन्य समस्याएं भी हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप और एक्टर जीशान अय्यूब (zeeshan ayub) ने एक साथ एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में जब जीशान ने कंगना को लेकर बयान दिया, तो अनुराग ने उन्हें टोकते हुए कंगना के बारे में अपनी राय रखी।



जीशान ने इंटरव्यू के दौरान कहा, “एक समय था जब कंगना ने एक एक्ट्रेस के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन की थी।” जैसे ही उन्होंने यह कहा, “अनुराग ने उन्हें टोकते हुए कहा, “वह एक महान अभिनेत्री हैं। वह काम के प्रति बहुत ईमानदार है, लेकिन उसकी अन्य समस्याएं भी हैं। जब उसकी प्रतिभा की बात आती है, तो कोई भी उससे यह प्रतिभा छीन नहीं सकता।”

अनुराग कश्यप और कंगना रनौत ने 2013 की हिट फिल्म ‘क्वीन’ में साथ काम किया था। इसका निर्देशन फैंटम फिल्म्स ने किया था, जिसके सह-स्वामित्व अनुराग कश्यप थे। जीशान अय्यूब एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप के साथ शामिल हुए थे। उन्होंने कंगना रनौत के साथ ‘तनु वेड्स मनु’ (2011), ‘रिटर्न्स’ (2015) और ‘मणिकर्णिका’ (2019) में काम किया।

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Tue Sep 19 , 2023
    19 सितंबर 2023 1. लकड़ी का एक किला है भैया, चार कुएं हैं-बिन पानी। उसमें बैठे चोर अट्ठारह, संग लिए-एक रानी। एक दरोगा-भारी भरकम, सब चोरों को मारे। रानी को भी कुएं में डाल, खूब करे मनमानी। उत्तर. ….केरम 2. घर हैं चौंसठ, बत्तीस हम, सोलह सफेद, काले सोलह। आठ-आठ अफसर दोनों, आठ-आठ सेवक हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved