नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ हटकर ही सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है। अनु्ष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी के दौरान उनके मैटरनिटी वियर्स और लुक खूब सुर्खियों में रहे थे ऐसे में अनुष्का ने अब इन्हें बेचने का फैसला किया है।
View this post on Instagram
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों पति विराट कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ इंग्लैंड में हैं। वहीं अब अनुष्का शर्मा ने एक बड़ा ऐलान किया है। अनुष्का ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने मैटरनिटी वियर (Maternity Wear) यानी प्रेग्नेंसी के दौरान पहने हुए कपड़ों को बेच रही हैं। इन कपड़ों की कीमत 850 रुपये से शुरू होकर 9500 रुपये तक है।
वीडियो में अनुष्का ने कहा है कि ‘मान लीजिए कि अगर भारत की 1 पर्सेंट शहरों में रहने वाली प्रेगनेंट महिलाएं इन मैटरनिटी कपड़ों को दोबारा खरीदती हैं तो हम इतने पानी का संरक्षण कर सकते हैं कि एक आदमी उसे 200 साल तक पी सकता है। यह एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए हर आदमी एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved