img-fluid

Anushka Sharma बेच रहीं अपने कपड़े, कीमत सिर्फ 850 रुपये

June 30, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्‍होंने कुछ हटकर ही सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है। अनु्ष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी के दौरान उनके मैटरनिटी वियर्स और लुक खूब सुर्खियों में रहे थे ऐसे में अनुष्का ने अब इन्हें बेचने का फैसला किया है।


बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों पति विराट कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ इंग्लैंड में हैं। वहीं अब अनुष्का शर्मा ने एक बड़ा ऐलान किया है। अनुष्का ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने मैटरनिटी वियर (Maternity Wear) यानी प्रेग्नेंसी के दौरान पहने हुए कपड़ों को बेच रही हैं। इन कपड़ों की कीमत 850 रुपये से शुरू होकर 9500 रुपये तक है।



बता दें कि अनुष्का शर्मा ने मैटरनिटी वियर को बेचने से मिले पैसे का इस्तेमाल एक एनजीओ स्नेहा मातृत्व सुरक्षा में करेगी साथ ही इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा। अनुष्का के शेयर किए पीस के जरिए 2.5 लाख लीटर पानी बचाया जा सकेगा। अनुष्का को इस तरह का आइडिया अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही आया था।

वीडियो में अनुष्का ने कहा है कि ‘मान लीजिए कि अगर भारत की 1 पर्सेंट शहरों में रहने वाली प्रेगनेंट महिलाएं इन मैटरनिटी कपड़ों को दोबारा खरीदती हैं तो हम इतने पानी का संरक्षण कर सकते हैं कि एक आदमी उसे 200 साल तक पी सकता है। यह एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए हर आदमी एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है।

Share:

  • कराची में दिखी Pak Navy की सीक्रेट मिनी पनडुब्बी, क्‍या भारत के लिए है खतरा ?

    Wed Jun 30 , 2021
    इस्लामाबाद । पाकिस्तानी नौसेना (Pakistani Navy) की सीक्रेट मिनी पनडुब्बी (secret mini submarine) की पहली तस्वीर आखिरकार सामने आ गई है। पाकिस्तान ने इस खुफिया हथियार को साल 2016 से दुनिया की नजरों से छिपाकर रखा था। अब इस पनडुब्बी को कराची के नौसैनिक हार्बर (naval harbor) पर ड्राई डॉक (dry dock) में देखा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved