img-fluid

जम्मू-कश्मीर में कोई भी खरीद सकेगा जमीन, नोटिफिकेशन जारी

October 27, 2020


नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अब देश का कोई भी व्यक्ति जमीन खरीद सकता है और वहां पर बस सकता है। गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को इसके तहत नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। हालांकि, अभी खेती की जमीन को लेकर रोक जारी रहेगी।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के मुताबिक, हम चाहते हैं कि बाहर की इंडस्ट्री जम्मू-कश्मीर में लगें, इसलिए इंडस्ट्रियल लैंड में इन्वेस्ट की जरूरत है, लेकिन खेती की जमीन सिर्फ राज्य के लोगों के लिए ही रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये फैसला जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के तहत लिया है, जिसके तहत कोई भी भारतीय अब जम्मू-कश्मीर में फैक्ट्री, घर या दुकान के लिए जमीन खरीद सकता है। इसके लिए किसी तरह के स्थानीय निवासी होने का सबूत देने की भी जरूरत नहीं होगी।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को पिछले साल ही अनुच्छेद 370 से मुक्त किया गया है, उसके बाद 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन गया था। अब केंद्र शासित प्रदेश होने के एक साल पूरे होने पर जमीन के कानून में बदलाव किया गया है।

 

Share:

  • चार लाख करोड़ से अधिक के निवेश की धरातल पर हकीकत बताए सरकार : अखिलेश

    Tue Oct 27 , 2020
    – पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी, पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त सहित कई नेता सपा में शामिल लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी, बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व कोऑर्डिनेटर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त सहित कई नेताओं ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा हरदोई के शाहाबाद से बसपा विधायक रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved