img-fluid

एपीडा उत्पादों का निर्यात पहली तिमाही में 4.81 अरब डॉलर पर पहुंचा

August 21, 2021

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) का निर्यात 44.3 फीसदी बढ़कर 4.81 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इन उत्पादों में मुख्य तौर पर चावल, मांस, अनाज और डेयरी जैसे उत्पाद शामिल हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के तहत निर्यात होने वाले उत्पादों में फल एवं सब्जियां, अनाज से बनी चीजें और कई तरह के प्रसंस्कृत सामान, जिसमें मांस, डेयरी एवं पोल्ट्री उत्पाद, चावल और दूसरे अनाज शामिल हैं।

त्वरित अनुमानों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान ताजे फल और सब्जियों का निर्यात 9.1 फीसदी बढ़कर 63.7 करोड़ डॉलर का रहा। इसी तरह अनाज से बने खाद्य उत्पादों एवं कई तरह के प्रसंस्कृत सामानों का निर्यात 69.6 फीसदी बढ़कर 52.77 करोड़ डॉलर, मांस, डेयरी एवं पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात 111 फीसदी बढ़कर 1.02 अरब डॉलर और चावल का निर्यात 25.3 फीसदी बढ़कर 2.4 अरब डॉलर रहा। दूसरे अनाजों का निर्यात बढ़कर 23.14 करोड़ डॉलर हो गया।

वाणिज्य मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा है कि निर्यात में यह बढ़ोतरी सरकार की ओर से की गई विभिन्न पहल की वजह से हुई। कई देशों में बिजनेस टु बिजनेस प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। भारतीय राजदूतावासों के सक्रिय सहयोग के जरिए उत्पाद विशेष और सामान्य विपणन अभियान से नए संभावित बाजारों की तलाश की जाती रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • पंजाब: साथ आए कैप्टन-सिद्धू, बेहतर समन्वय के लिए कमेटी गठित करने पर जताई सहमति

    Sat Aug 21 , 2021
    चंडीगढ़। राज्य सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने एवं विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों को लागू करने में तेजी लाने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को एक 10 सदस्यीय ‘रणनीतिक नीति समूह’ गठित करने पर सहमति जताई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved