कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत! दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर जश्न का माहौल, बीजेपी को बड़ा झटका

बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को साफ बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं, बीजेपी 75 सीटों पर आगे है, जबकि जेडीएस 26 पर आगे है।  10 मई को कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान हुआ था।  सत्तारूढ़ बीजेपी ने जहां एक बार फिर सत्ता में वापस आने के लिए पुरजोर कोशिश की है, तो वहीं कांग्रेस की पूरी कोशिश बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की है। एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई  जो कि सच होती नजर आ रही है हालांकि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में जद(एस) भी एक बार फिर किंग मेकर बनने की आस में है।