img-fluid

गुरुग्राम में घर से काम की अपील, पेरीफेरल पर अचानक हुआ गड्ढ़ा; गिरा बीयर से भरा ट्रक

July 10, 2025

डेस्क: दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत आसपास के इलाकों में बुधवार की रात से बारिश हो रही है. बारिश की वजह से गर्मी से तो लोगों को निजात मिली लेकिन, बारिश की वजह से गुरुवार की सुबह लोगों को सड़कों पर लगे जाम ने परेशान कर दिया. घंटों के जाम को देखते हुए गुरुग्राम के डीएम ने सभी कॉरपोरेट और प्राइवेट ऑफिसों से अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रोम होम यानी घर से काम करने की मंजूरी देने की अपील की है.

इस बीच गुरुग्राम की सदर्न पेरिफेरल रोड पर सड़क धंसने के कारण ट्रक गड्ढे में फंस गया. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. ट्रक में बीयर की बोतलें भरी हुई थीं और वो गोदाम की तरफ जा रहा था.


ट्रक ड्राइवर ने बताया, ‘ट्रक में बीयर की बोतलें लदी थीं और मैं इन्हें गोदाम लेकर जा रहा था. जब मैं यहां अपना ट्रक लेकर पहुंचा तो रात को सड़क पूरी तरह सूखी थी और यहां कोई जलभराव नहीं था. हमारे से पहले एक ट्रक और एक डंपर भी इस रास्ते से गुजरे थे. जैसे ही मैं ट्रक लेकर यहां से गुजरा तो सड़क धंस गई और ट्रक गड्ढे में जा गिरा. सौभाग्य से कोई चोटिल नहीं हुआ.’

गुरुग्राम में बीते 12 घंटों में 133 मिमी भारी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें से 103 मिमी बारिश केवल 90 मिनट के भीतर हुई. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन ने सभी कॉरपोरेट दफ्तरों और निजी संस्थानों से अपील की है कि वे 10 जुलाई 2025 को वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) की अनुमति दें, ताकि सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचा जा सके और आमजन को परेशानी न हो.

बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि जब तक आवश्यक न हो, घरों से बाहर न निकलें. जिला प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और आपदा प्रबंधन टीमें मुस्तैद हैं.

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों का आठ दिवसीय दौरा पूरा कर भारत लौटे

    Thu Jul 10 , 2025
    नई दिल्ली. पीएम (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पांच देशों (five-nation) की यात्रा के बाद वापस (returned) लौट आए हैं। उनका विमान गुरुवार सुबह पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) पर उतरा। पीएम मोदी ने अपने आठ दिवसीय दौरे के दौरान घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया सहित पांच देशों की यात्रा की। उन्होंनें ब्राजील […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved