img-fluid

ऐपल सीईओ टिम कुक ने किया कन्फर्म, मेड इन इंडिया हैं यूएस में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन

August 05, 2025

नई दिल्‍ली । यूएस में बिकने वाला ज्यादातर आईफोन(iPhone) मेड इन इंडिया(Made in India) हैं। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के सीईओ टिम कुक(CEO Tim Cook) ने भी इसे कन्फर्म (Confirmed)कर दिया है। कुक के अनुसार पिछली तिमाही में यूएस में बिके अधिकतर आईफोन्स भारत में मैन्युफैक्चर हुए थे। 31 जुलाई को ऐपल के क्वॉटर्ली रिजल्ट के बाद ऐनालिस्ट्स से बात करते हुए कुक ने कहा कि भारत अब यूएस मार्केट के लिए आईफोन प्रोडक्शन का हब हो गया है। जबकि, चीन में होने वाली मैन्युफैक्चरिंग का फोकस यूएस के बाहर है। कुक ने ऐनालिस्ट्स से कहा, ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन के संदर्भ में यह वैसा ही है जिसका मैंने पिछली तिमाही में जिक्र किया था। इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। यानी अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन्स का कंट्री ऑफ ओरिजिन भारत है।’


कुक ने आगे कहा कि मैकबुक, आईपैड और ऐपल वॉच जैसे दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स के लिए वियतनाम अमेरिकी डिमांड का प्राइमरी मैन्युफैक्चरिंग बेस बन गया है। वहीं, इंटरनैशनल मार्केट्स के लिए अधिकतर प्रोडक्ट चीन से आ रहे हैं।

ऐपल को भारत में रिकॉर्ड ग्रोथ की उम्मीद

टिम कुक की बात से यह साफ है कि ऐपल भारत में न केवल प्रोडक्शन, बल्कि बढ़ते हुए मार्केट के तौर पर पूरी तरह फोकस कर रहा है। कुक ने कहा कि ऐपल को खासतौर से आईफोन की सेल्स से भारत में रिकॉर्ड रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। कुक के अनुसार भारत उन दो दर्जन से भी ज्यादा देशों में से हैं, जहां जून की तिमाही में ऐपल ने रिकॉर्ड स्तर का रेवेन्यू हासिल किया है।

ट्रंप ने भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग पर जताई आपत्ति

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी यूजर्स के लिए भारत में हो रही आईफोन मैन्युफक्चरिंग को पसंद नहीं करते। इसी साल मई में दोहा की अपनी यात्रा के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘मुझे टिम कुक से थोड़ी परेशानी थी। मैंने उनसे कहा, मेरे दोस्त, मैं आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार कर रहा हूं, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि आप पूरे भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग करें।’

बताते चलें कि पिछले हफ्ते ट्रंप ने भारत से आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। हालांकि, स्मार्टफोन, कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को फिलहाल इस टैरिफ से छूट दी गई है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में यह दर शायद ऐसी ही रहे।

Share:

  • ब्राजील में अजीब घटना, चलती बस में अचानक लड़की की हुई मौत, शरीर पर चिपके मिले 26 आईफोन

    Tue Aug 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । ब्राजील (Brazil) में एक 20 वर्षीय एक लड़की (Girl) की मौत के बाद स्थानीय अधिकारी हैरत में पड़ गए हैं। कथित तौर पर एक पब्लिक बस (Public Bus) में सफर कर रही लड़की अचानक बेहोश हो कर गिर पड़ी। कुछ देर बाद ही लड़की की मौत हो गई। लेकिन इसके बाद जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved