img-fluid

Apple ने लांच किया iOS 16, लॉक स्क्रीन से लेकर नोटफिकेशन तक कई हुए बदलाव

June 07, 2022

नई दिल्‍ली । iPhone के लिए iOS 16 को पेश कर दिया गया है. इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. iPhone यूजर्स के लिए iOS 16 में सबसे बड़ा बदलाव लॉक स्क्रीन (lock screen) के लिए देखने को मिलेगा. नए अपडेट के साथ होम स्क्रीन पर वॉलपेपर (Wallpaper) बदलने से लेकर नोटफिकेशन Arrangement तक में बदलाव किया गया है.

iOS 16 में एक नए स्टाइल का Notification दिया गया है. इसे कंपनी ने Live Activities नाम दिया है. इससे वर्क आउट, लाइव इवेंट्स, Uber राइड्स और दूसरी एक्टिविटी की जा सकती है. नोटिफिकेशन को लॉक स्क्रीन के बॉटम में रोल कर दिया गया है.

Apple अब iMessages को एडिट या रीकॉल करने भी सुविधा देगा. Apple ने अपने मैसेजिंग ऐप में तीन मेजर फीचर्स को ऐड किया है. अगर मैसेज SMS टैक्सट की जगह iMessage है तो यूजर्स इसे एडिट या रीकॉल कर सकते हैं. इसके अलावा वो टैक्सट को स्नूज भी कर सकते हैं ताकि उसे बाद में हैंडल किया जा सकता है.


टीवी शोज, म्यूजिक सुनने या Fitness+ को फ्रेंड्स के साथ रिमोटली SharePlay के जरिए यूज किया जा सकता है. Messages में Dictation को भी अपडेट किया गया है. इससे वॉयस और टच के बीच आसानी से मूव किया जा सकता है.

Live Text को भी अपडेट किया गया है. ये अब वीडियो में भी काम करेगा. इससे वीडियो को पॉज करके उससे टैक्सट को कॉपी किया जा सकता है. Wallet में अपडेट आया है. इसके अलावा फोटो से किसी आइटम को लिफ्ट आउट किया जा सकता है. कंपनी इसमें डिजिटल होटल की शेयर करने का भी ऑप्शन दे रही है.

Contactless पेमेंट से मर्चेंट आईफोन पर ही पेमेंट को एक्सेप्ट कर सकते हैं. Apple Pay में नए टाइप के पेमेंट Apple Pay Later और Split the cost का भी ऑप्शन दिया जाएगा. Apple Maps में अपडेट देखने को मिलेगा. नया रीडिजाइन मैप फ्रांस, न्यूजीलैंड समेत 11 देशों में देखने को मिलेगा. इसमें मल्टीस्टॉप रूटिंग का भी ऑप्शन दिया जा रहा है.

स्पोर्ट्स फैन्स के लिए इस अपडेट में My Sports का ऑप्शन मिलेगा. इससे लाइव स्कोर, फिक्सर और स्टैंडिंग देखा जा सकता है. Photos में भी अपडेट किया गया है. इससे किड्स के लिए आसानी से अकाउंट को मैनेज किया जा सकता है. पर्सनल सेफ्टी के लिए एक नया टूल सेफ्टी चेक इस अपडेट के साथ दिया जाएगा.

Smart Home में आपको बदलाव देखने को मिलेगा. इसको नए कैटेगरी, लेआउट के साथ पेश किया जाएगा. CarPlay के लिए भी अपडेट दिया गया है. कार प्ले का नया वर्जन सभी व्हीकल कंट्रोल को सपोर्ट करेगा.

पर्सनलाइज्ड Spatial Audio, Quick Note, Rapid Security Response मैकेनिज्म अपडेट के लिए, Memoji कस्टमाइजेशन भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा WatchOS 9 में भी काफी बदलाव किया जा रहा है.

Share:

  • करण जौहर की बर्थडे पार्टी पर कोरोना का अटैक, नए वेरिएंट B5-B6 से संक्रमित हुए 50-55 लोग

    Tue Jun 7 , 2022
    मुम्बई। महाराष्ट्र (maharashtra) में कोरोना वायरस के मामले (corona virus cases) लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि फिल्ममेकर करण जौहर (Filmmaker Karan Johar) की जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party) में कई लोग कोविड-19 के नए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved