img-fluid

2026 में Apple करेगा बड़ा धमाका, लॉन्च होंगे 20 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्

December 24, 2025

डेस्क: 2026 में कुछ बड़ा होने वाला है, अगले साल कंपनी 50वीं सालगिरह मनाएगी और इंडस्ट्री लीक और सप्लाई-चेन रिपोर्ट्स की माने तो इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए Apple 20 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. उम्मीद है कि अगले साल ग्राहकों के लिए न केवल नए iPhone बल्कि Mac, वियरेबल्स, iPad, एक्सेसरीज और स्मार्ट होम डिवाइस को उतारा जा सकता है. इनमें एक ऐसा प्रोडक्ट भी शामिल है जो CEO Tim Cook के दिल के बहुत करीब है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple लगभग हर बड़े हार्डवेयर कैटेगरी को अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रहा है. उम्मीद है कि 2026 की शुरुआत एंट्री-लेवल और मिड-रेंज डिवाइस के अपडेट के साथ होगी. 2026 के शुरुआत में A-सीरीज iPhone चिप और कम कीमत वाला MacBook और M5 चिप वाला एक नया MacBook Air आ सकता है.


iPhone 17e की भी चर्चा हो रही है, उम्मीद है कि यह एक ज्यादा किफायती ऑप्शन के तौर पर उतारा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन को A19 चिप, डायनामिक आइलैंड और सेंटर स्टेज-इनेबल्ड फ्रंट कैमरा के साथ लाया जा सकता है. iPhone के प्रीमियम डिजाइन एलिमेंट्स को ये फोन कम कीमत वाली कैटेगरी में लाएगा. इसके अलावा बेस iPad में प्रोसेसर अपग्रेड और iPad Air में कंपनी का M4 चिप मिलने की बात की भी चर्चा है.

एक्सेसरी लाइनअप भी बढ़ने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple AirTag 2 को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. इस डिवाइस में ज्यादा सटीक ट्रैकिंग के लिए नेक्स्ट-जेनरेशन अल्ट्रा वाइडबैंड चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Share:

  • अल्लू अर्जुन के हाथ लगी 1000 करोड़ी फिल्म, इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ

    Wed Dec 24 , 2025
    डेस्क: साल 2024 में बेशक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की एंट्री एकदम आखिरी महीने में हुई, पर वो साल उनके नाम से ही जाना जाता है. क्योंकि ‘पुष्पा 2’ के तूफान के आगे अच्छे-अच्छों की हवा टाइट हो गई. उस फिल्म के बाद जहां पुष्पा 3 की डिमांड तेज थी, तो अल्लू अर्जुन ने एटली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved