img-fluid

साल 2024 तक ऐपल की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च होगी, जानिए सबकुछ

December 22, 2020

नई दिल्लीः बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में गिने जाने वाली एप्पल आए दिन ग्राहकों के लिेए नए-नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग करती रहती है, जिसे लोगों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है। एपल कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि साल 2024 तक ऐपल की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आ जाएगी।  खास बात ये है कि ऐपल अपने स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तरह ही अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए भी खुद ही बैटरी टेक्नोलॉजी डिवेलप कर रही है, जो लागत कम करने के साथ ही बेहतरीन माइलेज दे सकती है।

एक रिपोर्ट की मानें तो ऐपल सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने की योजना पर काम कर रही है, जो शायद फ्यूचर मोबिलिटी के लिए उदाहरण बने। ऐपल की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की खबर से अमेरिका की ही कंपनी Tesla के माथे पर बल पड़ना स्वाभाविक है, क्योंकि दोनों ही कंपनी अपने प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। आने वाले समय में पता चलेगा कि ऐपल की इलेक्ट्रिक कार लुक, फीचर्स, पावर और बैटरी के मामले में क्या कुछ नया लेकर आती है और अपने प्रतिद्वंदी को कितनी टक्कर देती है।

ऐपल ने इस साल दुनिया को बेहतरीन टेक्नोलॉजी से रूबरू कराया है और शानदार फीचर्स और बैटरी वाले लैपटॉप के साथ ही स्मार्टफोन्स समेत अन्य कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिनमें आईफोन 12 सीरीज काफी खास है और यह फोन 5जी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। बता दें कि ऐपल की कार के बारे में सबसे पहले साल 2014 में ही खबर आई थी, लेकिन बाद में ऐपल ने अपनी टेक्नॉलजी और सॉफ्टवेयर के डवलपमेंट तक खुद को फोकस किया और हर साल एक से बढ़कर एक धांसू प्रोडक्ट लॉन्च किए।

Share:

  • 'लीजन ऑफ मेरिट' पुरस्कार दिए जाने पर पीएम मोदी ने कहा वह बेहद सम्मानित महसूस कर रहे

    Tue Dec 22 , 2020
    नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मानों में शामिल प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट’ (Legit of Merit) पुरस्कार दिए जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि वह बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved