img-fluid

Apple के ट्रैकिंग डिवाइस AirTag से मचा बवाल, इसकी मदद से चोरी हो रहीं Cars, जानिए पूरा मामला

December 06, 2021

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी (smartphone maker company) एप्पल (Apple) iPhones के साथ-साथ कई सारे प्रोडक्ट्स बनाती है। इस साल की शुरुआत में ही एप्पल ने एक बिल्कुल नई डिवाइस (new device) AirTag लॉन्च किया था। AirTag एक ट्रैकिंग डिवाइस है, जिसकी मदद से लोग खोए हुए सामान, जैसे बैग्स, चाबी आदि को ढूंढने का काम कर सकते हैं, लेकिन जहां कंपनी ने इस डिवाइस को लोगों के भले के लिए बनाया, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस डिवाइस का गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया। कई खबरें आई हैं जिनमें यह स्पष्ट किया गया है कि कई लोग इस AirTag की मदद से लोगों की गाड़ियां चुरा रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे..

AirTag से चोरी हो रही हैं गाड़ियां
यह मामला कनाडा से सामने आया है। ऑन्टारियो की यॉर्क रीजनल पुलिस का यह कहना है कि वहां कई सारे लोग हैं जो एप्पल के इस ट्रैकिंग डिवाइस, AirTag की मदद से गाड़ियों को चोरी कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में करीब पांच से छह ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें AirTag की मदद से लोगों के घर से उनकी गाड़ियां चोरी हो गई हैं।


कैसे होती है चोरी
यॉर्क पुलिस के हिसाब से चोर गाड़ियों पर इस AirTag को लगा देते हैं और फिर यह ट्रैक कर लेते हैं कि गाड़ी का मालिक कहां रहता है। इस तरह उनके लिए घर जाकर गाड़ी चोरी करना आसान हो जाता है। पिछले महीनों में दर्ज किए गए मामलों में ऐसा ही हुआ था। चोर हाई-एंड गाड़ियों पर पार्किंग लॉट्स या फिर मॉल्स में AirTag लगा देते हैं और फिर गाड़ियों को ट्रैक करके, समय देखकर चुरा लेते हैं।

बचने के लिए करें ये काम
एप्पल ने लॉन्च के समय यह नहीं बताया था कि अगर किसी इंसान को किसी और का AirTag अपनी किसी वस्तु पर दिखे तो उसे डिसेबल कैसे कर सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आपको पता करना है कि किसी और का AirTag आपको ट्रैक कर रहा है तो ऐसा आपकी iOS डिवाइस से किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपके पास एप्पल डिवाइस का होना जरूरी है।

Share:

  • PM इमरान का फैसला, पाक सरकार ने हटवाया TLP से आतंकी ठप्पा

    Mon Dec 6 , 2021
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने सरकार विरोधी आंदोलन को समाप्त करने के लिए कट्टर इस्लामवादियों के आगे झुकते हुए चरमपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) को प्रतिबंधित संगठनों की सूची से बाहर करने की शनिवार को अनुमति दे दी। यह दावा इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सिक्युरिटी ने किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved