
कल से शुरू होगी ड़ीबीटी की प्रक्रिया
पोस्ट ऑफिसों में खुलेंगे खाते
इन्दौर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) के आवेदन लेने का दूसरा चरण कल से शुरू हो रहा है। 5 दिन तक 19 जोन पर आवेदन लिए जाएंगे। 21 से 23 साल की युवतियों के साथ ट्रैक्टर मालिकों के परिवार की महिलाएं भी आवेदन करेंगी, जिसे देखते हुए 40 हजार महिलाओं का लक्ष्य रखा गया है।
लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) के द्वितीय चरण की घोषणा के बाद से इंदौर जिले में तैयारियां शुरू हो गई थीं। कल से लाड़ली बहनों के आवेदन भरवाए जाएंगे। इसके लिए बैंकों सहित पोस्ट ऑफिस और नगर निगम के अमले को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। डीबीटी के प्रक्रिया आसान होने के कारण पोस्ट ऑफिस में ज्यादातर महिलाओं के नए खाते खुलवाए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया के अनुसार जिले की 33 ग्राम पंचायतों, 19 जोनल कार्यालय, 9 नगर पंचायत में सुबह 10 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। हालांकि सिर्फ 40 हजार महिलाओं के ही आवेदन भरे जाने हैं, इसलिए ज्यादा काउंटर नहीं लगाए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि द्वितीय चरण में 21 से 23 साल की विवाहित युवतियों को शामिल किया जा रहा है। बैंकों में डीबीटी, केवायसी, खाता अपडेट करने की प्रक्रिया के लिए बैंकों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि बैंकों में भी अलग से काउंटर की व्यवस्था नहीं की जा रही है। पहले चरण में महिलाओं की संख्या अधिक होने से बैंकों ने देर शाम तक मोर्चा संभाला था
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved