img-fluid

पीड़िता पर लगाया इत्र फिर तंत्र-मंत्र; इंदौर में गैंगरेप के आरोपी मोहसिन खान पर 7वां केस

June 01, 2025

नई दिल्ली । मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के इंदौर में शूटिंग कोच मोहसिन खान(shooting coach mohsin khan) के खिलाफ एक और FIR दर्ज हो गई है। इससे अब मोहसिन खान(mohsin khan) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। शुक्रवार को एक और पीड़िता सामने आई और उसने मोहसिन खान पर तंत्र-मंत्र के बहाने धोखाधड़ी का आरोप लगाया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी मोहसिन खान ने शूटिंग रेंज का लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर उससे लाखों रुपये की ठगी की।

पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहसिन खान के खिलाफ अब पीड़िताओं ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। एक एक करके पीड़िताएं सामने आ रही हैं। मोहसिन के खिलाफ 7वीं एफआईआर दर्ज कराने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी उसे कुछ समय पहले टेलीकालिंग कंपनी के माध्यम से यह जानकारी मिली थी कि ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकेडमी में काम करने वाली महिलाओं की जरूरत है।


पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि जून 2020 में उसने अकेडमी जाकर काम के सिलसिले में मोहसिन से संपर्क किया था। फिर मुझे इंटरव्यू के बाद काम पर रख लिया गया था। मोहसिन कुछ दिन बाद मुझे काम के साथ शूटिंग की भी प्रैक्टिस करवाने लगा। मोहसिन ने कहा कि तुम कब तक नौकरी करोगी। मैं तुमको शूटिंग सीखा कर कॅरियर बना दूंगा। यही नहीं तुमको लाइसेंस दिलवा कर तुम्हारी शूटिंग रेंज खुलवा दूंगा।

पीड़िता का कहना है कि वह मोहसिन के बहकावे में आ गई। इसी बीच एक दिन मोहसिन ने पीड़िता से 4 लाख रुपये मांगे। पीड़िता ने 4 मार्च 2021 को 50 हजार रुपये नगद और 7 मार्च 2021 को 35 हजार रुपये दिए। पीड़िता ने मार्च के महीने में मोहसिन के एक्सिस बैक के क्रेडिट कार्ड का बिल 25 हजार रुपये जमा कराए। मोहसिन ने कहा था कि उसके बैंक खाते की ओवर लिमिट हो गया है।

इतना ही नहीं मोहसिन की एकेडमी में काम करने वाली अन्य दो कर्मचारियों को पीड़िता से 8 महीने तक सेलरी दिलवाई जो लगभग 21 हजार रुपये थी। एक दिन आरोपी मोहसिन ने पीड़िता से कि तुम्हारी शूटिंग रेंज खोलने के लिए लाइसेंस बन गया है। बंदूकें ऑर्डर कर दी हैं। रेंज लगाने के लिए बड़ी रकम की जरूरत है। यदि तुम्हारे पास पैसे नहीं हैं तो मेरे पास एक उपाय है। फिर मोहिसन ने उसे एक महिला के द्वारा नोटों की बारिश का लालच दिया।

फिर मोहिसन ने पीड़िता को एक साधना जोहरी नामक महिला से मिलवाया। उसने तंत्र क्रिया और जिन्न से पैसे की बारिश के बारे में बताया। साधना जोहरी ने कहा कि तुमको जिन्न को खुश करने के लिए बुधवार के दिन एक दुल्हन की तरह सजधज कर आना होगा और जिन्न के साथ कुछ समय बिता कर उसे खुश करना होगा। उसने मुझे एक फर्जी वीडियो दिखाया जिसमें एक कमरा नोटो से भरा नजर आ रहा था।

पीड़िता मोहसिन और साधना जोहरी के साथ एक सुनसान फार्म हाऊस पर पहुंची। वहां मोहसिन और साधना जोहरी के साथ एक अन्य लड़की थी। उस लड़की को भी संभवतः इसी काम के लिए लाया गया था। फिर साधना मुझे एक कमरे में ले गई और मेरी बॉडी पर इत्र लगाया। कुछ देर बाद किसी पीर बाबा को कमरे में लाकर एक फर्जी तंत्र क्रिया वाला नाटक किया गया। बाद में कहा गया कि यह लड़की हमारे काम की नहीं हैं जिन्न नाराज हो जाएगा। फिर हम उस जगह से आ गए।

कुछ समय बाद उसका दोस्त फैजान भी रेंज पर आना शुरू किया। जिस पर मोहसिन ने फैजान के साथ संबंध बनाने की बात कही। पीड़िता ने साफ इंकार कर दिया। इस पर मोहसिन भड़क गया। पीडिता ने मोहसिन से अपने रुपये वापस लौटने की बात कही तो मोहिसन ने कहा कि तंत्र क्रिया में 20 लाख खर्च हो गए। पीड़िता अपने 7 लाख वपास मांगती उससे पहले मोहिसन ने उसे उलटे 13 लाख रुपये मांगने लग गया।

Share:

  • पाकिस्तान सिंधु जल संधि के उल्लंघन के लिए भारत को दोषी ठहराना बंद करे

    Sun Jun 1 , 2025
    दुशांबे. भारत (India) ने कहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) को सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) के उल्लंघन के लिए भारत को दोषी ठहराना बंद करना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान की जमीन से होने वाला क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म इस संधि के क्रियान्वयन में बाधा डाल रहा है. ताजिकिस्तान (Tajikistan) की राजधानी दुशांबे में शुक्रवार को आयोजित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved