
चेहरे की सुंदरता बरकरार रखने के लिए हेल्दी चीजों का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। ऐसे में बहुत सी महिलाएं अपनी स्किन केयर में अच्छे से अच्छा ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को यूज करती है। मगर बात बढ़ती उम्र में स्किन को सही से पोषण देने की करें तो क्रीम व लोशन के साथ एक अच्छे सीरम को लगाना भी जरूरी होता है। जी हां, सीरम को लगाने से स्किन को गहराई से पोषण मिलने से साथ त्वचा के डेड स्किन सेल्स को रिपेयर होने में मदद मिलती है। दाग-धब्बे, झुर्रिया कम हो स्किन जवां नजर आती है। सीरम को बाहर से खरीदने की जगह आप इसे घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको सिर्फ 3 चीजों से सीरम बनाने का तरीका बताते हैं…
सामग्री
विटामिन सी ऑयल- 1 टेबलस्पून
ग्लिसरीन- 1 टेबलस्पून
एलोवेरा जेल-1 टेबलस्पून
विधि
स्किन के लिए बेहद जरूरी है विटामिन- सी
विटामिन- सी कोलेजन को बढ़ाकर नई कोशिकाओं को बनाने का काम करता है। यह स्किन को गहराई से पोषण पहुंचाने के साथ हेल्दी स्किन दिलाने में मदद करता है।
विटामिन- सी के फायदे
– सेहत के साथ स्किन को भी सही मात्रा में विटामिन-सी की जरूरत होती है। इससे स्किन को गहराई से पोषण मिलता है।
– डेड स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं।
– एंटी- एजिंग गुणों से भरपूर विटामिन-सी सीरम को यूज करने से त्वचा पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयों और झुर्रियों दूर कर स्किन कई गुणा जवां नजर आती है।
– स्किन मुलायम और ग्लोइग होती है।
– यह सनटैन की परेशानी से राहत दिलाकर त्वचा की रंगत को निखारता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved