img-fluid

न्‍यूज पेपर में विज्ञापन देकर 500 अरब डॉलर के निवेश की PM Modi से मांगी मंजूरी

May 24, 2021

नई दिल्ली। देश के कई प्रमुख अखबारों में पहले पन्ने पर सोमवार एक विज्ञापन(advertisement) देखकर लोग चौंक गए. इस विज्ञापन(advertisement) में दावा किया गया कि अमेरिकी कंपनी लैंडोमस रियल्टी American Company Landomas Realty Inc. भारत की कई बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स में 500 अरब डॉलर (करीब 36,47,350 करोड़ रुपये) का निवेश करना चाहती है. विज्ञापन के माध्यम से पीएम नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) से यह अनुरोध किया गया है वे इसकी इजाजत दें.
इस विज्ञापन(advertisement) के आने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर सवाल उठाए जाने लगे. यह सवाल उठाया कि अगर किसी कंपनी को निवेश करना है तो वह सीधे पीएम मोदी(PM Modi) से मिलकर या वाणिज्य मंत्रालय के किसी अन्य उचित प्लेटफॉर्म से इसके लिए संपर्क कर सकती है. इसके लिए अखबार में ऐड देने की जरूरत क्या थी?
कंपनी को भी संदेह की नजरों से देखा जा रहा है, क्योंकि इस ग्रुप की भारतीय कंपनी की चुकता पूंजी महज 1 लाख रुपये की है. इस पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया के एक यूजर ने कहा कि ये लोग इतना कॉन्फिडेंस कहां से लाते हैं?


क्या है ऐड में
विज्ञापन में कहा गया है, ‘लैंडोमस रियल्टी वेंचर्स, आईएनसी, यूएसए पहले चरण के निवेश के रूप में भारत के नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) और गैर एनआईपी प्रोजेक्ट्स में 500 अरब डॉलर का निवेश करना चाहती है.’
ऐड में पीएम मोदी से अनुरोध किया गया है कि वह ‘न्यू इंडिया के अपने विजन में योगदान करने का मौका दें.’ कंपनी ने कहा कि वह नए भारत के निर्माण और 5 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी लक्ष्य को हासिल करने में सरकार की मदद करना चाहती है. यही नहीं ऐड में कहा गया है, ‘हमारे पास भारत को महामारी से मुक्त करने का ठोस प्लान है. कृपया इसे पेश करने का मौका दें.’

कंपनी पर क्यों उठ रहे सवाल
इस कंपनी को लेकर कई तरह के संदेह जताए जा रहे हैं. गूगल सर्च करने पर कंपनी के बारे में जो जानकारी मिलती है, उसके मुताबिक अमेरिका में इसका पता 6453 Riverside Station Boulevard, Secaucus, NJ 07094, USA बताया गया है. अमेरिकी कंपनी की वेबसाइट पर इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं है.
भारत में इस ग्रुप की कंपनी का नाम Landomus Realty Ventures Private Limited है और इसका गठन 17 जुलाई, 2015 को एक निजी कंपनी के रूप में किया गया है. इसका रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, बेंगलुरु के द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है. कंपनी का पता मणिपाल सेंटर, डिकेंसन रोड, बेंगलुरु का है.

सिर्फ एक लाख की पूंजी
मजेदार बात यह है कि कंपनी भारत में 500 अरब डॉलर के निवेश का दावा कर रही है, लेकिन उसकी वेबसाइट के मुताबिक ही इस ग्रुप की भारतीय कंपनी Landomus Realty Ventures का अथराइज्ड शेयर कैपिटल महज 10 लाख रुपये का और पेडअप कैपिटल सिर्फ 1 लाख रुपये का है.

कहां से लाते हैं इतना कॉन्फिडेंस?
कंपनी के सीईओ प्रदीप कुमार सत्यप्रकाश हैं और डायरेक्टर ममता एचएन, गुणाश्री प्रदीपकुमार, सत्यप्रकाश प्रदीप कुमार और रक्षित गंगाधर हैं. एक सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हो चुका है. संजीव कुमार लिखते हैं, ‘क्या इतने बड़े निवेश के लिए पीएम से संपर्क करने का यही तरीका है? ये कौन लोग हैं? क्या इनके लिए पीएम मोदी से मीटिंग करना मुश्किल है?
एक और यूजर टृवीट कर कहते हैं, ’10 लाख का अथरॉइज्ड शेयर कैपिटल और 1 लाख का पेडअप कैटिपल. ये लोग इतना कॉन्फिडेंस कहां से लाते हैं यार?’

Share:

  • लॉकडाउन के चलते उड़ते प्लेन में हुई शादी, बारातियों के साथ विमानन कंपनी पर एक्‍शन के मूड में सरकार

    Mon May 24 , 2021
    नई दिल्ली। तमिलनाडू (Tamilnadu) के मदुरै (Madurai) में कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के संक्रमण को थामने के लिए लगे लॉकडाउन(Lockdown) के बीच एक शादी (marriage) चर्चा में है. लॉकडाउन में जमीन पर सात फेरों की दिक्कत थी तो मदुरै में एक जोड़े ने बीच हवा में विवाह रचा लिया. मदुरै के राकेश और दीक्षा उड़ते हवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved