
काठमांडू । नेपाल (Nepal) ने भारतीयों सहित देश में फंसे सात हजार से अधिक विदेशी नागरिकों (Foreign nationals) को निकाले जाने के लिए विशेष उड़ानों को इजाजत दे दी है। ये विदेशी नागरिक कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों के बीच नेपाल सरकार के इंटरनेशनल फ्लाइटों पर रोक लगाने के बाद फंस गए थे। नेपाल सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। नेपाल में भारत के लगभग 2000 नागरिक फंसे हुए हैं।
कुछ उड़ानों को मिली मंजूरी
विदेशी दूतावासों (Foreign embassies) ने फंसे ट्रैकर्स और पर्वतारोहियों को निकालने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। ‘काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार लगभग 2,000 भारतीयों सहित 7,000 से अधिक विदेशियों के नेपाल में फंसे होने का अनुमान है। समाचारपत्र ने नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक राजन पोखरेल के हवाले से कहा, ‘हमने नेपाल में विदेशी दूतावासों के अनुरोध के आधार पर कुछ निकासी उड़ानों को अनुमति दी है।’
नेपाल में फंसे 2 हजार भारतीय नागरिक
निकासी उड़ानें शुक्रवार को शुरू हुईं और नेपाल की निजी उड़ान कंपनी श्री एयरलाइंस ने थाईलैंड के नागरिकों और नेपाली छात्रों को लेकर बैंकॉक के लिए उड़ान भरी। सरकार ने भारतीय दूतावास को अपने फंसे हुए उन नागरिकों को निकालने की अनुमति दे दी है जो रोजगार के लिए सऊदी अरब जाने के लिए काठमांडू का उपयोग पारगमन बिंदु के रूप में कर रहे थे।पोखरेल के अनुसार, नेपाल में करीब 2,000 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved