img-fluid

Dubai मे ‘सईंया झूलत चलेले’ कहती नजर आईं अप्सरा

October 06, 2022

मुंबई। भोजपुरी फ़िल्म जगत (bhojpuri film industry) की खूबसूरत अभिनेत्री अप्सरा कश्यप (Actress Apsara Kashyap) का नया सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इस गाने को सिंगर बबिता बन्दना (babita bandana) ने गाया है जिसके बोल हैं ‘सईंया झूलत चलेले’. ये गाना भी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की दुबई सीरीज में से एक है जिसे आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जाकर देख व सुना जा सकता है।



वीडियो मे अप्सरा अपने पति के बारे में बात करती हुईं नजर आ रही है, कि अरे डाई के चोटिया कहे ले छोटिया घुमत चलेले जैसे झुलेला झुलनिया वैसे ही झूलत चलेले। उनके पिया कैसे कहते हैं यही इस सॉन्ग में बताया गया है। जिसमें वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने दुबई की कई रमणीय लोकेशन का चित्रण किया है। सॉन्ग में अप्सरा के ऑउटफिट से दर्शकों की निगाह नहीं हट रही है। क्योंकि सॉन्ग में उनके घाघरा और चोली ने दुबई को सड़कों पर आग लगा दी है।

अब तक इस सॉन्ग को हजारों व्यूज और 1.8k से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस सांग को सिंगर बबिता बन्दना ने गाया हैं। ‘सईंया झूलत चलेले’ के लेखक मराई बाबा, सागर परदेशी हैं, वही म्यूजिक आर्या शर्मा और रेकरिंग आर्या रिकार्ड्स पटना का है जबकि निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वीडियो का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। मिक्स जीतू शर्मा, राज शर्मा और कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन, एडिट पंकज सॉ ने किया है। (हि.स.)

Share:

  • ओला दिवाली से पहले ला रही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितनी होगी कीमत

    Thu Oct 6 , 2022
    नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. इलेक्ट्रिक वाहन (EV) यूनिकॉर्न ओला इलेक्ट्रिक दिवाली से पहले S1 ई-स्कूटर का सबसे किफायती संस्करण लॉन्च कर सकती है. कंपनी अपनी एस 1 ई-स्कूटर सीरीज के लिए एक नया संस्करण पेश करने के लिए तैयार है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved