img-fluid

बंद कराया गया एआर रहमान का लाइव कॉन्सर्ट, जानें वजह

May 01, 2023

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे में बीती रात एआर रहमान के म्यूज़िक कॉन्सर्ट को पुलिस ने बंद करवा दिया. दरअसल वहां रात 10 बजे के बाद कॉन्सर्ट की इजाजत नहीं थी. ऐसे में पुलिसवाले कॉन्सर्ट में पहुंचे और वहां स्टेज पर जाकर शो को रुकवा दिया. जब पुलिस स्टेज पर पहुंची तब एआर रहमान वहां परफॉर्म कर रहे थे.

एआर रहमान का ये कॉन्सर्ट पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में हो रहा था. ऑस्कर विनर संगीतकार और गायक के इस म्यूज़िकल नाइट का गवाह बनने के लिए वहां हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे. कॉन्सर्ट में जब लोग रहमान के गानों पर झूम रहे थे तभी पुलिस वहां पहुंची और शो को बंद करवा दिया.


तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि एआर रहमान माइक लिए स्टेज पर गाना गा रहे हैं. इसी दौरान वहां स्टेज पर चढ़कर एक पुलिस अधिकारी कॉन्सर्ट को रोकने का इशारा करता दिख रहा है. पुलिस के शो रुकवाने के बाद एआर रहमान बैकस्टेज चले गए और कार्यक्रम बंद हो गया.

पुलिस को शो रुकवाने को लेकर तो एआर रहमान की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि उन्होंने पुणे में हुए अपने शो की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर ज़रूर की हैं. उन्होंने इसके साथ लिखा प्यार देने के लिए पुणे का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने पोस्ट में वादा किया कि जल्द वो फिर से वहां आएंगे और लोगों के लिए गाना गाएंगे.

Share:

  • आईएएस अधिकारी जी. कृष्णया की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आठ मई को सुनवाई के लिए तैयार

    Mon May 1 , 2023
    पटना । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सोमवार को आईएएस अधिकारी जी. कृष्णया की पत्नी की याचिका (IAS Officer G. Krishnaya’s Wife’s Petition) पर आठ मई को (On May 8) सुनवाई के लिए तैयार हो गई (Got Ready to Hear) । कृष्णया को 1994 में बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में भीड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved