मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान (Arbaaz Khan) और उनकी पत्नी को लेकर खबरें हैं कि वो जल्द ही माता-पिता बनने को तैयार हैं। अब अरबाज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के बाद से अरबाज खान की पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी की खबरें तेज हो गई हैं। अरबाज का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अरबाज खान पैप्स से कहते हैं- ‘कभी-कभी समझा करो।’
वायरल हो रहा अरबाज खान का वीडियो
अरबाज और शूरा का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अरबाज और उनकी पत्नी शूरा पैप्स के सामने पोज करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अरबाज शूरा को गाड़ी में बिठाते हैं। इस पर एक पैप कहता है जाने दो। इसपर अरबाज खान मुस्कुराते हुए कहते हैं- आप लोग भी जाने दो। अरबाज आगे कहते हैं- “कभी-कभी समझा करो”।
बता दें, साल 2023 में अरबाज खान और शूरा शादी के बंधन में बंधे थे। शूरा खान एक सिलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं। अरबाज और शूरा की मुलाकात रवीना टंडन की फिल्म पटना के सेट पर हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी सेट पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved