मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड (Bollywood) में कहा जाता है कि कब किसकी किस्मत चमक जाए और किसकी फ्लॉप हो जाए कहा नहीं जा सकता। बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो बतौर एक्टर्स की थी, लेकिन वह एक्टिंग में वो मुकाम हासिल नहीं कर सके जिसका सपना लिए वह इंडस्ट्री में आए थे. एक्टर के रूप में दर्शकों के दिलों में जगह न बना पाने के बाद इन एक्टर्स ने अभिनय की राह छोड़ फिल्म डायरेक्शन और प्रोडक्शन की राह पकड़ ली। तो चलिए बॉलीवुड के 5 ऐसे एक्टर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने अभिनय में फेल होने के बाद फिल्म निर्देशन और निर्माण की कमान संभाली और इस फील्ड में खूब नाम कमाया. इस लिस्ट में कई ऐसे एक्टर्स का नाम भी शामिल है जो बॉलीवुड के दिग्गज परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।
इस लिस्ट की शुरुआत सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) से करते हैं. अरबाज खान ने भी अपने बड़े भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए बतौर एक्टर डेब्यू किया था. लेकिन फिल्मों में बड़े भाई की तरह सफलता न मिल पाने के बाद उन्होंने प्रोडक्शन की दुनिया में हाथ आजमाया और खूब नाम कमाया।
View this post on Instagram
अब बात करते हैं महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट की. पूजा भट्ट हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आई थीं. इस रियलिटी शो से एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. पूजा भट्ट ने साल 1989 में 17 साल की उम्र में फिल्म ‘डैडी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. लेकिन वह बतौर एक्ट्रेस खुदको स्थापित नहीं कर पाईं।
‘यंगिस्तान’ और ‘फालतू’ जैसी फिल्मों से पहचान बना चुके एक्टर जैकी भागनानी फिल्मों में कुछ खास पहचान नहीं बना पाए, लेकिन ये एक्टर खुदको बतौर सफल निर्माता स्थापित कर चुके हैं. वह ‘सरबजीत’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं।
इस लिस्ट में आखिरी नाम ‘मस्ती’ फेम एक्टर अफताब शिवदासानी का है. उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड एक्टर कदम रखा था. लेकिन एक्टिंग में फ्लॉप साबित होने के बाद उन्होंने ने भी प्रोडक्शन की राह पकड़ ली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved