img-fluid

27 साल बाद धर्मेंद्र के साथ काम करेंगे अरबाज खान, बोले- ‘फिल्मी सफर का पूरा चक्र…’

June 13, 2025

डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) एक बार फिर एक ही फिल्म (Movies) में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘मैंने प्यार किया फिर से’ (Maine Pyaar Kiya Phir Se) में दोनों साथ नजर आएंगे। लगभग 27 साल बाद दोनों कलाकार एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगे। इससे पहले ये जोड़ी साल 1998 की सुपरहिट फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में साथ नजर आई थी। धर्मेंद्र और अरबाज के इस मच अवेटेड रियूनियन ने फैंस के बीच खासी उत्सुकता बढ़ा दी है।

फिल्म का मुहूर्त हाल ही में मुंबई में बड़े ही भव्य अंदाज में खत्म हुआ। इस मौके पर कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें राजपाल यादव, विद्या मालवड़े, गणेश आचार्य, कंगना शर्मा, और सिंगर उदित नारायण जैसे नाम प्रमुख रहे। खास बात यह रही कि उदित नारायण ने इस मौके पर फिल्म का एक अनरिलीज गाना भी प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर सभी लोग झूम उठे।


धर्मेंद्र ने फिल्म को लेकर उत्साह जताते हुए कहा कि ये फिल्म उनके लिए ‘मिक्स वेज’ की तरह है, जिसमें भरपूर मनोरंजन और अलग-अलग रंग हैं। उन्होंने निर्माता रॉनी रोड्रिग्स और उनकी टीम के लिए शुभकामनाएं दीं और अरबाज़ के साथ फिर से काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।

वहीं, अरबाज खान ने भी धर्मेंद्र संग काम करने को ‘फिल्मी सफर का पूरा चक्र’ बताया और कहा कि एक बार फिर सेट पर धर्मेंद्र जी के साथ होना उनके लिए सम्मान की बात है।

फिल्म का निर्देशन साबिर शेख कर रहे हैं और इसका निर्माण PBC मोशन पिक्चर्स के बैनर तले हो रहा है। रॉनी रोड्रिग्स न केवल निर्माता हैं, बल्कि फिल्म की कहानी और गानों के बोल भी उन्होंने खुद लिखे हैं। फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर के तौर पर कीर्ति कदम और संगीत निर्देशक के तौर पर समीर सेन काम कर रहे हैं। इसके अलावा डीओपी नौशाद पारकर, एक्शन डायरेक्टर मोहन बग्गड़ और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हिमांशु झुनझुनवाला हैं।

Share:

  • कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से छात्रा का अपहरण, बाइक में बैठाकर ले गए युवक; तलाश में जुटी पुलिस

    Fri Jun 13 , 2025
    मंडला। मंडला (Mandala) में एक नामी कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान (Computer Training Institute) के बाहर से दिनदहाड़े एक 20 वर्षीय छात्रा (Student) का अपहरण (Kidnapped) कर लिया गया। बताया जाता है कि कम्प्यूटर सेंटर के बाहर दो बाइक सवार (Bike Rider) युवक पहुंचे और छात्रा को फोन कर बाहर बुलाया। कुछ देर बातचीत के बाद युवक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved