img-fluid

Khandwa उपचुनाव में टिकट के लिए Archana Chitnis ने ठोकी दावेदारी

July 18, 2021

  • हाईकमान कैलाश, संघ अर्चना और प्रदेश नेतृत्व नंदकुमार के परिजन को लड़ाना चाहता है चुनाव

भोपाल। प्रदेश में निकट भविष्य में खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) समेत तीन विधानसभा रैगांव, पृथ्वीपुर एवं जोवट में उपचुनाव होना है। भाजपा एवं कांग्रेस ने उपचुनाव की तैयारियों शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का बुरहानपुर का दौरा सरकार था, लेकिन इसे खंडवा उपचुनाव (Khandwa by-election) से जोड़कर देखा जा रहा है। अभी तक भाजपा से उपचुनाव में प्रत्याशी तय नहीं है, लेकिन पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस (Archana Chitnis) से टिकट के लिए ताल ठाक दी है। इससे पहले अर्चना ने संघ एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को राजी किया है। हालांकि पार्टी हाईकमान राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (High Command National General Secretary Kailash Vijayvargiya) को उपचुनाव लड़ाने के पक्ष में है। जबकि प्रदेश नेतृत्व दिवंगत सांसद नंदकुमार चौहान (Nandkumar Chauhan) के बेटे या अन्य किसी परिजन को उपचुनाव लड़ाने के पक्ष में है।
भाजपा ने अभी तक किसी भी उपचुनाव वाली सीट से प्रत्याशी तय नहीं किया है, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही दावेदारों की भोपाल एवं दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है। बुरहानपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने बार-बार नंदकुमार चौहान का नाम भाषणों में लिया। मुख्यमंत्री के भाषणों से यह मायने निकाले जा रहे हैं कि खंडवा उपचुनाव उनके किसी परिजन को ही लड़ाया जाएगा। जबकि पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने अचानक टिकट के लिए दावेदारी बढ़ा दी है। सूत्र बताते हैं कि उन्हें पार्टी के कुछ बड़े नेता एवं संघ पदाधिकारियों से टिकट का भरोसा मिला है। हालांकि भाजपा में टिकट का चयन एक तय प्रक्रिया के तहत होता है। प्रदेश चुनाव समिति में मुहर लगने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगाती है।

दोनों रहे हैं विरोधी
पूर्व सांसद नंदकुमार चौहान एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस एक दूसरे के कट्ठर विरोधी रहे हैं। 2018 का विधानसभा चुनाव अर्चना चिटनीस हार गईं थी। इसके लिए उन्होंने नंदकुमार चौहान को जिम्मेदार ठहराया था। संगठन में इसकी शिकायत भी की थी। इससे पहले जब चौहान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष थे,जब चिटनीस ने पूर्व संगठन महामंत्री अरविंद मेनन को चौहान के खिलाफ शिकायतों का लंबा चिट्ठा सौंपा था। हालांकि नंदकुमार ने सार्वजनिक तौर पर अर्चना का विरोध नहीं किया।

Share:

  • विदिशा कुआं हादसे पर मंत्री विजय शाह का अजीब बयान, बोले- आरोपियों को मिलेगी फांसी की सजा

    Sun Jul 18 , 2021
    सतना । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) का कहना है कि वे विदिशा (Vidisha) में हुए दर्दनाक हादसे में आरोपियों को फांसी दिलवाएंगे. जबकि, इस मामले में कोई FIR ही नहीं हुई है. शाह सतना जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से चर्चा कर रहे थे. शाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved