img-fluid

अर्चना पूरनसिंह के साथ दुबई ट्रिप में हुई ऑनलाइन ठगी, बोलीं डूब गए -पैसे

July 16, 2025

मुंबई। एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) अपने परिवार के साथ अब यूट्यूब चैनल  (Youtube channel) चलाती हैं। एक्ट्रेस अपनी लाइफ की हर अपडेट अपने फैंस को देती हैं। इस काम में उनका साथ उनके दोनों बेटे और एक्टर पति परमीत सेठी (Parmeet Sethi) देते हैं। अब एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि उनकी दुबई ट्रिप पर उनके साथ स्कैम हुआ है। उन्होंने अपने परिवार के साथ स्कायडाइविंग के लिए टिकटें बुक की थीं। लेकिन जब वो काउंटर पर पहुंची तब उन्हें पता चला कि उनके साथ स्कैम हुआ है।



अर्चना पूरनसिंह के साथ ठगी
अपने व्लॉग में अर्चना बताती हैं कि उन्होंने iFly Dubai में इंडोर स्कायडाइविंग के लिए तीन स्लॉट बुक किए थे। लेकिन जब वो वहां पहुंचे, तो पता चला कि उनके नाम से कोई बुकिंग है ही नहीं। अर्चना वीडियो में कहती हैं, “हमने तीन स्लॉट बुक किए थे, लेकिन ये लेडी कह रही है कि हमारी कोई बुकिंग नहीं है। हमसे ठगी हो गई है, जिस वेबसाइट से पेमेंट किया वो असली नहीं थी। दुबई में हमारे पैसे डूब गए। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा दुबई जैसे शहर में हुआ, जहां इतने सख्त कानून होते हैं।” वहीं परमीत सेठी भी इस घटना से हैरान नजर आए। उन्होंने कहा, “हजारों रुपये चले गए और अब सोच रहे हैं कि कहीं ये भी स्कैम ना हो।”

पैसे डूब गए
बेटे आर्यमान ने बताया कि बुकिंग करते समय उन्हें शक हुआ था क्योंकि वेबसाइट पर पहले स्कायडाइविंग टाइमिंग 4 मिनट दिखी, फिर एक और पेज पर वही टाइम 2 मिनट हो गया। लेकिन उन्होंने दोबारा चेक नहीं किया क्योंकि सोचा कि मेन वेबसाइट पर कोई फ्रॉड नहीं हो सकता। टिकटें बुकिंग करते समय परिवार ने काफी पैसे खर्च किए थे जो अब डूब गए।

प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्चना हाल ही में नदानीयां में मिसेज ब्रागांजा मल्होत्रा के रोल में दिखी थीं। वहीं, द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वो नवजोत सिंह सिद्धू के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, अब एक्ट्रेस अपने बेटों के साथ यूट्यूब वीडियोज में ज्यादा नजर आती हैं।

Share:

  • उज्जैन : बहन को वीडियो भेज युवक ने किया सुसाइड, पत्नी और उसके प्रेमी को बताया मौत का जिम्मेदार

    Wed Jul 16 , 2025
    उज्जैन । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक युवक (young man) ने अपनी पत्नी (Wife) और उसके प्रेमी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने वीडियो शूट (Video Shoot) कर अपनी बहन (Sister) को भेजा। वीडियो में उसने कहा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसके लिए मेरी पत्नी, उसका बॉय फ्रेंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved