मुंबई। एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) अपने परिवार के साथ अब यूट्यूब चैनल (Youtube channel) चलाती हैं। एक्ट्रेस अपनी लाइफ की हर अपडेट अपने फैंस को देती हैं। इस काम में उनका साथ उनके दोनों बेटे और एक्टर पति परमीत सेठी (Parmeet Sethi) देते हैं। अब एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि उनकी दुबई ट्रिप पर उनके साथ स्कैम हुआ है। उन्होंने अपने परिवार के साथ स्कायडाइविंग के लिए टिकटें बुक की थीं। लेकिन जब वो काउंटर पर पहुंची तब उन्हें पता चला कि उनके साथ स्कैम हुआ है।
पैसे डूब गए
बेटे आर्यमान ने बताया कि बुकिंग करते समय उन्हें शक हुआ था क्योंकि वेबसाइट पर पहले स्कायडाइविंग टाइमिंग 4 मिनट दिखी, फिर एक और पेज पर वही टाइम 2 मिनट हो गया। लेकिन उन्होंने दोबारा चेक नहीं किया क्योंकि सोचा कि मेन वेबसाइट पर कोई फ्रॉड नहीं हो सकता। टिकटें बुकिंग करते समय परिवार ने काफी पैसे खर्च किए थे जो अब डूब गए।
प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्चना हाल ही में नदानीयां में मिसेज ब्रागांजा मल्होत्रा के रोल में दिखी थीं। वहीं, द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वो नवजोत सिंह सिद्धू के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, अब एक्ट्रेस अपने बेटों के साथ यूट्यूब वीडियोज में ज्यादा नजर आती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved