img-fluid

300 करोड़ी हिरोइन को डेट कर रहे अर्चना पूरनसिंह के बेटे…

August 03, 2025

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के बेटे (son) आर्यमान (Aryaman) अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल यूट्यूब चैनल एरी व्लॉग्स पर अपने प्यार का इज़हार करने के बाद सुर्खियां बटोर रहे हैं. आर्यमान ने कैमरे पर अपनी गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी का परिचय कराया. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन ये हसीना जिसे हो गया है अर्चना के बेटे को प्यार

जानें किसे कर रहे हैं डेट
आपको बता दें आर्यमन सेठी जिसे डेट रहे हैं वो हैं द केरल स्टोरी योगिता. इस रिश्ते पर बात करते हुए योगिता ने हाल ही में एचटी सिटी को बताया कि ‘उनका रिश्ता अभी शुरुआती दौर में है.’


हम अभी रिश्ते के शुरूआती दौर में है
योगित ने कहा कि ‘हां, हम डेटिंग कर रहे हैं. मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह बात इतनी जल्दी सबके सामने आ जाएगी. मेरे लिए भी यह एक सरप्राइज़ था और तो और, मुझे तो पता भी नहीं था कि वह हमारे रिश्ते का ऐलान कर रहा है.’

यूट्यूब व्लॉग पर दिखाया रिश्ता
मंगलवार को, आर्यमान ने अपने यूट्यूब व्लॉग पर मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज़ किया! सातवां दिन से एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में, आर्यमान, योगिता को सरप्राइज़ देने हैदराबाद जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो शहर में एक शूटिंग असाइनमेंट पर हैं.

कैमरे पर अपने रिश्ते पर चर्चा करते हैं
बाद में दोनों साथ बैठते हैं और पहली बार कैमरे पर अपने रिश्ते पर चर्चा करते हैं. आर्यमन वीडियो में कहते हैं, आपको मेरे ‘छोटी बातें’ वीडियो की योगिता याद होगी. बहुत से लोगों ने पहले ही इसका अंदाज़ा लगा लिया था… मैं चाहता हूँ कि आप सब उसका स्वागत करें और हम साथ में ढेर सारी मज़ेदार चीज़ें करने वाले हैं.

एक वीडियो में साथ आ चुके हैं नजर
आर्यमान सेठी योगिता बिहानी के साथ रिलेशनशिप में हैं और वे म्यूजिक वीडियो छोटी बातें में साथ नज़र आए थे, जो वैलेंटाइन डे पर ऑनलाइन रिलीज़ हुआ था योगिता ने 2018 में ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर शुरू किया और वह एक गेम शो, 10 का दम के प्रोमो शूट के बाद सुर्खियों में आईं, जहाँ उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था.

 

Share:

  • इंडिगो की फ्लाइट में थप्पड़ खाने वाला शख्स हो गया था 'गायब', फिर मिला असम के रेलवे स्टेशन पर

    Sun Aug 3 , 2025
    नई दिल्ली. एक 32 वर्षीय युवक (young man) की हैरान करने वाली कहानी ने न सिर्फ सोशल मीडिया (Social media) पर हलचल मचा दी है, बल्कि एयरलाइन सुरक्षा (Airline Security) और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे भी फिर से चर्चा में ला दिए हैं. असम के कछार ज़िले के रहने वाले हुसैन अहमद मजूमदार गुरुवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved