
इंदौर। इंदौर से कटनी (Indore to Katni) के लिए निकली अर्चना तिवारी (Archana Tiwari) के लापता होने का मामला अब भी उलझा हुआ है। रक्षाबंधन पर अपने घर जाने के लिए निकली अर्चना की तलाश में पुलिस की टीम ग्वालियर और अब दिल्ली भी गई है, क्योंकि उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली है। इस बीच, कुछ अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि अर्चना पुलिस की निगरानी में हो सकती है।
इस मामले में सबसे बड़ा मोड़ ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में तैनात पुलिस आरक्षक राम तोमर के बयान से आया है। पुलिस को कॉल डिटेल में राम तोमर से अर्चना की बातचीत का पता चला था, जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस और आरक्षक के बयानों में अंतर
राम तोमर का कहना है कि वह अर्चना से कभी मिला नहीं और सिर्फ एक मिनट के लिए कोर्ट से संबंधित बात हुई थी। वहीं, एडिशनल एसपी कृष्णलाल चंदानी के अनुसार, राम तोमर और अर्चना तिवारी पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच फोन पर लगातार बात होती थी। पुलिस का कहना है कि राम तोमर ने ही अर्चना के लिए बस का टिकट भी बुक किया था। फिलहाल राम तोमर से पूछताछ जारी है।
एक तरफ अर्चना तिवारी के मुंहबोले भाई दिव्यांशु मिश्रा का कहना है कि वह सकुशल है और अपने परिवार के सम्पर्क में है, उसने अपनी माँ से फोन पर बात भी की है। दूसरी तरफ पुलिस की एक टीम उसकी खोज में ग्वालियर जाने की सूचना सामने आई थी, तो अब खबर यह भी मिल रही है कि उसके मोबाइल की लोकेशन दिल्ली आई है और एक टीम अर्चना को खोजने दिल्ली भी निकली है।
7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने के बाद अर्चना रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई। अब उसके परिवार ने दावा किया है कि अर्चना सकुशल है और उसने आज परिवार से फोन कॉल पर बात की है, जिसमें उसकी मां से भी बातचीत हुई। हालांकि, यह साफ नहीं है कि अर्चना ने कहां से कॉल किया?
इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है कि अर्चना का ट्रेन टिकट ग्वालियर के एक पुलिस कांस्टेबल ने बुक किया था। इसके आधार पर रेलवे पुलिस (GRP) ने ग्वालियर जिले के भंवरपुरा थाना पहुंचकर संबंधित कांस्टेबल से पूछताछ शुरू कर दी है। GRP को इस बात के सबूत मिले हैं कि अर्चना का टिकट उसी कांस्टेबल ने बुक किया गया था।
अर्चना के लापता होने के बाद से पुलिस और GRP लगातार जांच कर रही हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि अर्चना कहां से कॉल कर रही थी? फिलहाल परिवार और प्रशासन इस मामले में और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved