img-fluid

क्‍या अलग होने वाले हैं सानिया-शोएब मलिक? पाकिस्तानी मीडिया में अटकलों का बाजार गर्म

November 06, 2022

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Indian tennis star Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Pakistani cricketer Shoaib Malik) को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में अटकलों का बााजार गर्म है. दावा किया जा रहा है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक (Sania Mirza and Shoaib Malik) जल्द ही अलग होने जा रहे हैं. सानिया मिर्जा के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram post) से इन अटकलों को और हवा मिली है. शुक्रवार को सानिया मिर्जा ने बेटे इजहान (son ijhaan) के संग एक क्यूट सी फोटो शेयर की और लिखा, ‘वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं.’

पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) में यहां तक दावा किया जा रहा है कि शोएब ने अपने एक टीवी शो के दौरान सानिया को कथित तौर पर धोखा दिया. हालांकि दोनों ने अभी इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में शोएब मलिक और सानिया शादी के बंधन में बंधे थे. फिर शादी के दस साल बाद उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ था.


सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने हाल ही में अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिका का जन्मदिन एक साथ मनाया था. शोएब मलिक ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी लेकिन सानिया ने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं पोस्ट कीं. इसे लेकर भी दोनों के रिश्तों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट शो ‘आस्क द पवेलियन’ में शोएब मलिक से सानिया मिर्जा की टेनिस अकादमियों और उसके लोकेशन के बारे में सवाल किया गया था. इस पर क्रिकेटर ने जवाब दिया, ‘मुझे वास्तव में लोकेशन के बारे में उचित जानकारी नहीं है. मैं अकादमी में कभी नहीं गया. शोएब के जवाब ने वकार यूनुस को चौंका दिया था.’

सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को शेयर करने से परहेज नहीं करते हैं. साल 2018 में सानिया और शोएब एक बच्चे के पैरेंट्स बने थे. बेटे इजहान को जन्म देने के कुछ महीने बाद सानिया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातों के बारे में जानकारी शेयर की थी.

Share:

  • Fighter Ritu Phogat बंधने जा रहीं शादी के बंधन में, तैयारियां जोरों पर

    Sun Nov 6 , 2022
    ‘द इंडियन टाइग्रेस’ (The Indian Tigress) के नाम से मशहूर भारत की स्टार MM फाइटर ऋतु फोगाट (Ritu Phogat) 8 नवंबर को सोनीपत निवासी सचिन छिक्कारा (Sachin Chikkara) के साथ परिणय सूत्र में बंधेगी। रितू (Ritu Phogat)अपने पैतृक गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित एक वाटिका में फेरे लेंगी। उनके पिता महाबीर फौगाट ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved