मुंबई। सैफ अली खान (Saif Sli Khan) का पटौदी हाउस काफी चर्चा में रहता है। सैफ के पदौदी हाउस (Padaudi House) में कई फिल्मों और शोज की शूटिंग भी हो चुकी है। अब कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि पटौदी पैलेस को एक म्यूजियम में कन्वर्ट किया जाएगा। अब इस बारे में जब सैफ अली खान (Saif Sli Khan) से पूछा तो उन्होंने इन खबरों को गलत बताया है। उनका कहना है कि यह पैलेस उनके लिए काफी पर्सनल है क्योंकि यहां उनके पिता को दफनाया गया था।
सैफ के लिए खास पटौदी पैलेस
सैफ ने कहा कि ये पटौदी पैलेस अपने-अपने समय पर अलग-अलग लोगों का रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि यह पटौदी पैलेस उनके लिए काफी खास है।
सैफ ने इस दौरान यह भी बताया कि जब उनके पापा ने पटौदी पैलेस को होटल को दिया था तब उनकी दादी ने कहा था कि ऐसा मत करो। इसमें कई हिस्ट्री है और मेरा गर्व भी इसमें ही है।
सैफ ने होटल से वापस लिया पैलेस
इस पैलेस को सैफ अली खान के दादा ने बनाया था एक्टर की दादी के लिए 100 साल पहले। दादा के निधन के बाद सैफ के पिता मंसूर अली खान ने फिर इस पैलेस को नीमराना होटल को लीस पर दे दिया था। सैफ क्योंकि इससे इमोशनली अटैच्ड थे इसलिए उन्होंने इसे होटल कंपनी से वापस ले लिया।
प्रोफेशनल लाइफ
सैफ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म देवरा पार्ट 1 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved