img-fluid

क्या आप गैस और एसिडिटी से रहते हैं परेशान? तो फोलों करे ये टिप्‍स, मिलेगा छुटकारा

July 21, 2025

नई दिल्‍ली। पेट संबंधी बीमारियां (stomach ailments) आज के समय में बेहद आम हो गई है. आज कल हर किसी के पेट में कुछ न कुछ तकलीफ देखने को मिल रही है. इसलिए पेट को स्वस्थ रखने के लिए अच्छा भोजन करना आवश्यक है. अच्छा खाना पाचन संबंधी विकारों को दूर करता है, आयुर्वेद (Ayurveda) के अनुसार खाने-पीने का तरीका भी स्वास्थ्य को प्रभावित करता है. ऐसे में खाते समय कुछ खास नियमों (special rules) का पालन करना ही बेहतर माना जाता है. जिससे हमारे पेट को बीमारियों से छुटकारा मिलता है. तो जानिए सही से खाने के rules…

– खाने को आराम की मुद्रा में और आराम से बैठकर खाना खाना चाहिए. कोशिश करें कि खाते समय टीवी न ऑन हो, न ही कोई किताब पढ़ें, और न ही लैपटॉप (laptop) का इस्तेमाल करें.

– उचित मात्रा में खाना खाना चाहिए, हर किसी के पेट की जरूरत अलग होती है और अपने साइज के अनुरूप खाएं. इसके साथ ही भूख मिटने तक ही खाएं.


– गर्म खाना खाएं जो कि तुरंत बना हुआ हो, पेट को हेल्दी रखने के लिए फ्रिज से निकले खाने को खाने से बचना चाहिए. इससे डाइजेस्टिव एंजाइम्स (digestive enzymes) ठीक तरीके से काम करती हैं.

– आप एक साथ जो खा रहे है उसका खास ध्यान रखें क्योंकि इससे पेट का खतरा हो सकता है. उदाहरण के लिए फल के उपर या साथ दूध का सेवन न करें, दूध और चिकन साथ न खाएं.

गैस और कब्ज(gas and constipation) की समस्या से हैं परेशान, तो करें इन फूड्स का इस्तेमाल, मिलेंगे गजब के फायदे

– हमेशा अच्छा खाना खाएं जो रसदार हो या जिसमें थोड़ा तेल हो, इससे पाचन बेहतर होती है. और शरीर में पोषक तत्व(Nutrients) पहुंचते है.

– ज्यादा तेजी से न खाएं, निवाले को निगलें नहीं पूरा समय लेकर भोजन को चबाएं. पाचन बेहतर करने में खाने को चबाकर खाना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है.

– और आखिर में सबसे महत्वपूर्ण बात हमेशा खाना समय पर करें ।

नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

  • चर्बी घटाने के साथ ही Weight Loss में भी मदद करेंगी ये 5 चीजें, रात के खाने में जरूर करें शामिल

    Mon Jul 21 , 2025
    नई दिल्‍ली। आज के इस वर्तमान समय मोटापे की समस्‍या ज्‍यादा देखी जाती है लेकिन जब बात वजन घटाने की आती है तो लोग कई प्रकार के तरीके अपनाते हैं लेकिन । एक बात जिसे हमेशा याद रखना चाहिए वो ये है कि इसका कोई शॉर्टकट नहीं है। स्वस्थ और संतुलित भोजन के साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved