मैड्रिड। बेलारूस की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी एरीना सबालेंका (Elena Sabalenka) ने मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Madrid Open Tennis Tournament) का खिताब जीत लिया है। सबालेंका ने महिला एकलवर्ग के खिताबी मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व की नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की अश्लेग बार्टी को हराकर खिताब अपने नाम किया।
बार्टी इससे पहले लाल बजरी पर दो साल तक एक भी मुकाबला नहीं हारी थी। वहीं, पुरुष वर्ग में इटली के माटिओ बेरेटिनी ने कैसपर रूड को 6-4, 6-4 से हराकर पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब खिताब के लिए उसका सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved