img-fluid

समर्थन मूल्य के खरीदे गेहूँ पर डाकेजनी करने के लिए तो नहीं हो रही हैं चोरियाँ

December 08, 2023

उज्जैन। जिले के अधिकतर वेयर हाऊसों में हजारों टन समर्थन मूल्य का गेहूँ रखा है और कागजों पर भी गेहूँ की खरीदी दिखा दी गई है जिससे कि बड़ा घोटाला किया जा सके। पिछले 5 दिनों से वेयर हाउस में चोरियाँ हो रही हैं तथा कई तरह की शंका हो रही है। जिले के वेयर हाऊसों पर रखे करोड़ों रुपए के समर्थन मूल्य के गेहूँ पर लगता है चोरी के नाम पर मिली भगत से डाके जनी हो रही है। पिछले 5 दिनों में तीन चोरियां बड़ी वेयर हाउस से हुई और बड़ी आसानी से चोर चोरी कर रहे हैं या यह कहा जाए कि उज्जैन में चोरों के हौंसले ज्यादा बुलंद हैं क्योंकि चोर अब सरकारी गेहूँ चुराने से भी नहीं डर रहे हैं। वेयर हाऊस में रखे समर्थन मूल्य के गेहूँ पर चोरों की नजर है और चोर बाकायदा ट्रक या ट्रैक्टर ट्राली लाकर चोरी कर रहे हैं।


चोरों का ना वेयर हाऊस के चौकीदार कुछ कर पा रहे हैं और ना ही सीसीटीवी कैमरे काम आ रहे हैं, क्योंकि चोरी ही पूरी तरह संदिग्ध है। पिछले 5 दिनों में उज्जैन जिले के वेयर हाउस पर हुई चोरी के मामले में पहले चोरी राघवी थाना अंतर्गत ग्राम झांगरा फंटा का है जहां रिद्धि सिद्धि वेयर हाऊस से कल रात में बदमाशों द्वारा बाकायदा ट्रक लगाकर 120 बोरी गेहूं चुराया और बड़ी आसानी से फरार हो गए। दूसरा मामला उज्जैन जिले के उन्हेल से सामने आया है जहां चोरों ने मूर्ति वेयर हाउस से 75 बोरी समर्थन मूल्य गेहूँ की बोरी चुरा ली लेकिन चोरों का मन नहीं भरा और दूसरे दिन वेयर हाउस वापस लौटे और चोरों ने इसी मूर्ति वेयर हाऊस से 327 बोरी गेहूं और चुराया तथा फरार हो गए। वेयर हाऊस मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार की देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने 327 बोरी गेहूँ चुराया है जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। हैरत की बात यह है कि स्टेट हाईव-17 पर पूरी रात ट्रैफिक चालू रहने के बाद भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गई है। दो हफ्ते पहले भी इसी वेयर हाऊस से चोरों ने 75 बोरी गेहूं चुराया था।

Share:

  • इंदौर में रुक्मिणी मोटर्स की लिफ्ट टूटी, एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल | Rukmini Motors lift breaks in Indore, one employee seriously injured

    Fri Dec 8 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved