img-fluid

अर्जेंटीना में 2021 तक दर्शकों के बगैर होंगे फुटबॉल मैचों के आयोजन

August 25, 2020

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के खेल मंत्री मातियास लैममेंस ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में वर्ष 2021 तक फुटबॉल मैचों के आयोजन बिना दर्शकों के किए जा सकते हैं।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण अर्जेंटीना में फुटबॉल मैचों का आयोजन 17 मार्च से बंद था। इसके बाद 10 अगस्त को अधिकारियों ने ट्रेनिंग की इजाजत दे दी थी लेकिन उन्होंने अभी तक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की तारीखों की घोषणा नहीं की है।

एक स्थानीय दैनिक समाचार पत्र से बातचीत में जब खेलमंत्री से पूछा गया कि क्या आने वाली गर्मियों में मैच दर्शकों के साथ शुरू होंगे या बिना दर्शकों के?

उन्होंने कहा, “दर्शकों के साथ, मुझे नहीं लगता। अगर आप देखें कि यूरोप में क्या हुआ है, वहां फुटबाल को शुरू हुए एक महीने का समय हो गया है, वह लोग दर्शकों के साथ खेलने के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।” उन्होंने कहा, “इसलिए मुझे लगता है कि यह संभव नहीं है, कम के कम इन गर्मियों में।”

अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटों में देश मे कोरोना संक्रमण के 5352 नए मामले दर्ज हुए हैं। अर्जेंटीना में अब तक कोरोना से कुल 3,42,000 संक्रमित हुए हैं जबकि 6982 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • भाजपा नेतृत्व ने भाषा और आचरण की मर्यादा को तिलांजलि दे दी: अखिलेश

    Tue Aug 25 , 2020
    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का अहंकार इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है। अपने अहंकार में भाजपा नेतृत्व ने भाषा और आचरण की मर्यादा को तिलांजलि दे दी है और राजनीति की गरिमा से भी खिलवाड़ करने में संकोच नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved