
मुंबई: दुबई में हुए एक कॉन्सर्ट से फेमस सिंगर अरिजीत सिंह का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में अरिजीत पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को ऑडियंस को इंट्रोड्यूस कराते नजर आ रहे हैं. वो उस गाने का भी जिक्र करते हैं, जो उन्होंने लगभग सात साल पहले माहिरा के लिए गाया था. वहीं आखिर में वो माहिरा को सॉरी बोलते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि अरिजीत स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. माहिरा उनके सामने ऑडियंस में बैठी थीं. वो माहिरा को पहचानने की कोशिश कर रहे थे कि उन्होंने उन्हें कहीं देखा है. फिर अरिजीत ऑडियंस से कहते हैं, “आप लोग जरूर सोच रहे होंगे कि उधर मैं किसे देख रहा हूं, क्या मुझे खुलासा कर देना चाहिए.”
View this post on Instagram
उसके बाद वो कैमरा माहिरा की तरफ लाने को कहते हैं. उसके बाद वो बोलते हैं, “मैं इस शख्स को पहचानने की कोशिश कर रहा था. फिर मुझे याद आया कि मैंने तो इनके लिए गाना गाया है. लेडीज एंड जेंटलमैन माहिर खान मेरे सामने बैठी हैं. मैं सोच रहा था कि मैं उनका गाना ‘जालिमा’ गा रहा था. वो खड़ी हुईं और गा रही थीं, लेकिन मैं उन्हें पहचान नहीं पाया. आई एम सॉरी. मैम का आपका शुक्रिया.” उसके बाद माहिरा स्माइल करती नजर आती हैं.
बहरहाल, जानकारी दे दें कि अरिजीत ने ‘जालिमा’ नाम के जिस गाने का जिक्र किया, वो साल 2017 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म रईस का है. उस फिल्म में माहिरा शाहरुख के अपोजिट दिखी थीं. उस फिल्म में दोनों की जोड़ी खूब जमी थी. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ फिल्म सेमी-हिट रही थी. माहिर पाकिस्तान की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने पाकिस्तान की कई फिल्मों और ड्रामों में काम किया है. ‘रईस’ के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन उसके बाद वो किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved