
नई दिल्ली। अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) पॉपुलर सिंगर हैं, जिनके गाने यूथ को काफी पसंद आते हैं। उनके गाने फैंस को खुश कर देते हैं लेकिन अब अर्जुन ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी (Good News) दी है। सिंगर जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। अर्जुन अपनी मंगेतर कार्ला डेनिस (fiancee carla dennis) के साथ अगस्त के महीने में अपनी शादीशुदा जिंदगी (married life) की शुरुआत करेंगे और इसकी तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी है। अर्जुन और कार्ला पूरे रीति-रिवाज के अनुसार ही शादी रचाएंगे। दोनों की शादी हिन्दू परंपरा के अनुसार होगी।
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी जानकारी दी है। सिंगर ने बताया कि कार्ला भारतीय शादियों को समझती हैं और इसी वजह से वह भी तैयारी कर रही हैं। कार्ला ने वेडिंग का वेन्यू फाइनल करने के बाद एक वेडिंग प्लानर हायर किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ही शादी के लिए मेरे आउटफिट भी तय किए हैं। ये बात सच है कि कार्ला का परिवार भारत से नहीं है। लेकिन वह हमारे ट्रेडिशन के लिए एक्साइडेट हैं। अपने इंडियन वेडिंग अटायर और तैयारियों पर कार्ला काम कर रही हैं।
बता दें कि अर्जुन और कार्ला पिछले सात साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप (relationship) में हैं और अब फाइनली दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है। उनकी शादी के फंक्शन परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई में तीन दिन तक चलने वाले हैं। 9 अगस्त को मेहंदी सेरेमनी, 10 अगस्त को वेडिंग सेरेमनी और 11 अगस्त को रिसेप्शन होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved