
नई दिल्ली। बॉलीवुड में ड्रग्स केस (Drugs in Bollywood) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की ताबड़ोत कार्रवाई जारी है. इस केस में अब बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) भी एनसीबी की रडार में हैं. जानकारी के मुताबिक एनसीबी को कई ऐसी जानकारियां हासिल हुई हैं, जिससे अर्जुन रामपाल बुरी तरह से फंस सकते हैं. एनसीबी ने इस मामले में अर्जुन रामपाल को समन भी भेजा हुआ है. शक जताया है कि अर्जुन रामपाल कार्रवाई से बचने के लिए देश छोड़कर भाग सकते हैं. जानकारी के मुताबिक एनसीबी की मुंबई यूनिट ने एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के घर पर छापेमारी की थी.
इस दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने कुछ दवाइयां जब्त की थी. इसके बाद अर्जुन रामपाल को समन जारी किया गया था. हाल ही में एनसीबी ने चार्जशीट फाइल की थी जिसमें अर्जुन रामपाल को अब भी संदिग्ध बताया गया है. जानकारी के मुताबिक एनसीबी को शक है कि अर्जुन रामपाल देश छोड़कर साउथ अफ्रीका भाग सकते हैं. इसी के चलते एनसीबी ने 3 दिसंबर 2020 को दक्षिण अफ्रीकी दूतावास को चिट्ठी लिखी थी.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध खुदकुशी के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला सामने आया था. इस मामले में एनसीबी अभी तक कई बॉलीवुड सितारों से पूछताछ कर चुकी है. इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने ड्रग्स लेने के मामले में गिरफ्तार भी किया था. रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया था. रिया को इस मामले में काफी दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. फिलहाल अभी वे जमानत पर बाहर आ गई हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved