img-fluid

अर्जुन रामपाल इवेंट में घायल हुए, कांच तोड़ते हुए लगी चोट; टपकता रहा खून फिर भी…

February 04, 2025

डेस्क। सोमवार को राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की सीरीज ‘राणा नायडू 2’ के रिलीज की घोषणा की गई। इस दौरान फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल भी शामिल हुए। नेटफ्लिक्स ने मुंबई में एक स्टार-स्टडेड इवेंट में अपनी आगामी फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया, जो साल 2025 में रिलीज होने वाली हैं। अब इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्जुन रामपाल के उंगली से खून बह रहा है।

इवेंट में अर्जुन रामपाल ने कांच के फ्रेम को तोड़कर स्टेज पर धमाकेदार एंट्री की। इस दौरान उनके हाथों में चोट लग गई और खून बहने लगा। उंगलियों से खून बहने के बावजूद अभिनेता ने मुस्कुराते हुए इवेंट में भाग लिया, हालांकि, इस दौरान वह असहज भी दिखें।


कहा जा रहा है कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण इवेंट में लगा कांच ठीक से नहीं टूटा, जिससे अर्जुन रामपाल को अपने हाथ से इस तोड़ना पड़ा। इस वजह से उनके हाथों में चोट आ गई।

सोमवार को सीरीज के दूसरे सीजन की घोषणा के साथ इसका टीजर भी रिलीज किया गया। नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “अब होगी तोड़फोड़ की शुरुआत मामू, क्योंकि ये राणा नायडू का स्टाइल है। ‘राणा नायडू सीजन 2’ देखें, जो 2025 में आएगा, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।” हालांकि, फिल्म के रिलीज की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। इस सीरीज में सुचित्रा पिल्लई, अभिषेक बनर्जी, गौरव चोपड़ा, सुरवीन चावला, इशिता अरुण और कृति खरबंदा में भी शामिल हैं।

Share:

  • 'पूर्व और पश्चिम के पड़ोसियों के लिए हमारे अलग-अलग मानक', IIC ब्रूगल में बोले जयशंकर

    Tue Feb 4 , 2025
    नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को आईआईसी ब्रूगल के वार्षिक सम्मेलन में वैश्विक राजनीति में हो सिद्धांतों के गलत प्रयोग को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कि लोकतंत्र और सैन्य शासन के नाम पर सिद्धांतों का गलत प्रयोग किया जा रहा है। इसके लिए हमने अपने पूर्व और पश्चिम के पड़ोसियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved