img-fluid

अर्जुन रामपाल 2 बच्चों के बाद भी नहीं कर रहे गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से शादी

August 01, 2024

मुंबई (Mumbai)। अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) साल 2019 से गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (gabriella demetriades) के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों के 2 बेटे भी हैं, लेकिन अब तक दोनों ने शादी नहीं की है। अब अर्जुन से हाल ही में पूछा गया कि आखिर क्यों एक परफेक्ट फैमिली बनाने के बाद भी दोनों शादी नहीं कर रहे हैं। तो इस पर अर्जुन ने ही सवाल कर दिया कि शादी आखिर है क्या? अर्जुन ने कहा कि हम शादीशुदा ही हैं। जानें अर्जुन ने आगे क्या कहा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Rampal (@rampal72)


लगता है हम शादीशुदा ही हैं
अर्जुन ने कहा, ‘मैं नहीं, वह नहीं, लेकिन शादी क्या है। एक पेपर का पीस बस। मुझे लगता है कि हम शादीशुदा ही हैं और इसको लेकर मेरे दिमाग में कोई शक नहीं है। लेकिन कभी-कभी क्या है कि एक छोटा सा पेपर ही आपको बदल देता है क्योंकि आपको लगता है वो अब परमानेंट है। वो बस यही है कि आप लीगली साथ हो।’


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Rampal (@rampal72)


किसी को जस्टिफाई नहीं करना रिश्ता
अर्जुन ने आगे कहा कि शादी एक-दूसरे को लेकर आपका एटीट्यूड बदल देती है। वह बोले जो भी हमारे बीच हुआ सब ऑर्गैनिक हुआ। मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता क्योंकि वो फिर बात बढ़ जाएगी। मुझे नहीं लगता कि मुझे इसे किसी को जस्टिफाई करना है। हमारे लिए यह खूबसूरत रिश्ता है। हम दोनों के माइंड में हम शादीशुदा ही हैं। हम एक-दूसरे को सही डायरेक्शन के लिए मोटिवेट करते हैं और सेम टाइम पर हम बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड भी हैं।

शायद कर लें गैब्रिएला से शादी
अर्जुन ने आखिर में यह भी कहा कि वह शादी के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी को यह सलाह नहीं दे रहा कि शादी मत करो। शायद हम आगे शादी कर लें। आपको कुछ नहीं पता।’ अर्जुन ने यह भी बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड का बेटियों के साथ अच्छा रिश्ता है। इतना ही नहीं अर्जुन की एक्स वाइफ मेहर के साथ भी गैब्रिएला का अच्छा बॉन्ड है। अर्जुन ने इससे पहले मेहर से शादी की थी। उस शादी से अर्जुन की 2 बेटियां हैं। वहीं गैब्रिएला के साथ 2 बेटे।

Share:

  • शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स पहली बार 82,000 और निफ्टी 25,000 के पार

    Thu Aug 1 , 2024
    नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच गुरुवार 1 अगस्त 2024 को शुरुआती कारोबार में ही घरेलू शेयर बाजार (Stock market) गुलजार हो गया. कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 304 अंक उछलकर पहली बार 82,000 के स्तर को पार कर गया. इसके साथ ही, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved