img-fluid

‘धाकड़ ‘ में विलेन का किरदार निभा रहे हैं अर्जुन रामपाल

January 19, 2021

कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘धाकड़’ काफी समय से चर्चा में है। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म में कंगना लीड रोल में नजर आयेंगी। लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई इस फिल्म में हाल ही में अर्जुन रामपाल की भी अहम भूमिका निभाने की बात सामने आई थी, लेकिन फिल्म में उनका किरदार क्या होगा इसपर सस्पेंस बना हुआ था।

फिल्म में कंगना जहां एक एजेंट अग्नि के रूप में नजर आयेंगी। वहीं मेकर्स ने मंगलवार को अर्जुन रामपाल के किरदार पर से पर्दा उठाते हुए यह साफ कर दिया है कि फिल्म में वह विलेन रुद्रवीर के किरदार में नजर आएंगे। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें अर्जुन रामपाल नजर आ रहे हैं। अर्जुन रामपाल ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। उन्होने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-‘बूम! बुराई का एक नया नाम है- रुद्रवीर! एक विरोधी जो खतरनाक, घातक और एक ही समय में कूल भी है!#धाकड़ सिनेमाघरों में 1 अक्टूबर को!’



फिल्म के इस पोस्टर में अर्जुन रामपाल काफी मर्सिनरी लुक में नजर आ रहे हैं। उनकी बॉडी में टैटू बने हुए हैं। उन्होने आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है और हाथों में बंदूक थामे हुए नजर आ रहे हैं। अर्जुन रामपाल का यह लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में है। अर्जुन रामपाल इससे पहले फिल्म ‘ओम शांति ओम’ और ‘रा.वन’ में विलेन का किरदार निभा चुके हैं।

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत एजेंट की भूमिका में एक्शन अवतार में नजर आयेंगी। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। यह फिल्म इसी साल 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share:

  • तांडव के बाद अब अमेज़न की एक और वेब सीरीज मिर्ज़ापुर पर हुई FIR

    Tue Jan 19 , 2021
    नई दिल्ली। वेब सीरीज मिर्ज़ापुर के निर्माताओं के खिलाफ कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने, अपमानजनक सामग्री और अवैध संबंध दिखाने के साथ-साथ में यूपी के इस शहर की छवि खराब करने को लेकर एक एफआईआर दर्ज की कराई गई है। हाल ही में अमेज़न प्राइम पर आई एक दूसरी वेब सीरीज ताडंव के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved