img-fluid

भरे क्लब में अरमान कोहली ने बबीता जी पर उठाया था हाथ, डॉली बिंद्रा बनी थी गवाह

October 16, 2021

नई दिल्ली। तारक मेहता देश भर में टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय कॉमडी शोज़ में से एक है। इस शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को वेसे तो हर कोई पहचानता है। लेकिन अपनी ऐक्टिंग के इलवा वे अपनी पर्सनल लाइफ़ और विवादों के कारण भी अक्सर सुर्ख़ियाँ बटोरती नज़र आती है।बीते दिनों, ‘विशेष जातिसूचक शब्द’ का इस्तेमाल करके विवादों में घिरीं मुनमुन दत्ता, एक्टर अरमान कोहली के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं।

दरअसल, मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) एक समय पर अरमान कोहली के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है।लेकिन, उनके लिए इस रिलेशनशिप में रहना इतना भी आसान नहीं था।14 फ़रवरी 2008 यानी वेलेन्टाइनडे के दिन दोनों के बीच ऐसा बवाल हुआ कि हर किसी तक दोनों के बीच के रिलेशन की सच्चाई पहुंच गई।जानकारी के मुताबिक़ वेलेन्टाइन डे पर अरमान कोहली ने सरेआम मुनमुन दत्ता पर हाथ उठा दिया था।

अरमान कोहली के ऐसे बर्ताव से मुनमुन दत्ता काफ़ी नाराज़ हुई थी। नतीजतन उन्होंने अरमान की इस हरकत की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।मामला कोर्ट तक पहुँच गया था, जिसके बाद अरमान कोहली को मुनमुन से माफी तक मांगनी पड़ी थी।इसके अलावा उन्हें फाइन भी भरना पड़ा था।हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं था, जब अरमान कोहली का आक्रमक रूप सामने आया हो।इससे पहले भी बिग बॉस 7 (Big-Boss 7) में वह अपने गुस्सैल स्वभाव को लेकर खूब चर्चा में रहे थे।

अरमान और मुनमुन के बीच हुए इस हंगामे की गवाह बिग बॉस फेम डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra) रही थी।डॉली ने बताया था कि, यह कोई पहला मौका नहीं था, जब ऐसा हुआ हो।दोनों जब मॉरिशस में छुट्टियों बिता रहे थे, तब भी अरमान और मुनमुन में खूब झगड़े होते थे।डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra) ने दोनों के बीच हुए झगड़ों की गवाही देते हुए कहा था कि उन्होंने मुनमुन दत्ता को रोते हुए घर से बाहर निकलते भी देखा था।


Share:

  • शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, रूष्‍ठ हो सकते हैं शनिदेव

    Sat Oct 16 , 2021
    आज का दिन शनिवार है और हिंदू धर्म में शनिवार का दिन न्‍याय के देवता शनिदेव (Shani Dev) की पूजा के लिए समर्पित है । धार्मिक मान्यता है कि शनिवार (Saturday Shanidev Upaye) के दिन शनिदेव की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. कहते हैं कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved