img-fluid

हथियारों से लैस बदमाशों ने कॉलेज छात्रों पर किया जानलेवा हमला

October 05, 2020

  • तलवार-छुरी के वार से तीन घायल, दो की हालत गंभीर, आरोपी फरार

भोपाल। राजधानी मेंं पुरानी रंजिश के चलते कॉलेज छात्रों पर तलवार-छुरी व रॉड से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात में तीन युवकों को चोटे आई हैं। जिसमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं। एएसआई नारायण सिंह के अनुसार 20 वर्षीय आयुष उर्फ रॉबिन रायकवार पलाश होटल के पीछे बाणगंगा का निवासी है। वह आईएएस कॉलेज में पढ़ाई करता है। बीती रात रोटरी क्लब के बाहर साथी सुरेश, आकाश व एक अन्य के साथ में बैठा बातें कर रहा था। इसी बीच उसके पास में सोनू मोटा नाम के युवक का कॉल आया। उसने पुराने विवाद की बात पर फरियादी को गाली देनी शुरु कर दी। आरोपी ने उसकी लोकेशन पूछी और कुछ देर बाद रात करीब साढ़े नौ बजे फरियादी के पास पहुंचा। जहां उसके साथ आकाश, शुभम व दो अन्य साथी मौजूद थे। सभी के हाथ में तलवार-छुरी और रॉड थीं। आते ही बदमाशों ने आयुष और उसके साथियों को पीटना शुरु कर दिया। जिससे आकाश के सिर तथा कमर एवं सुरेश के कमर, पेट और पांव में गंभीर चोट आई हैं। जबकि आयुष के भीर सिर में तलवार लगने से वह घायल हो गया है। वारदात के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। घायलों ने परिजनों को कॉल कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने स्पॉट पर पहुंचकर तीनों घायलों को जेपी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आकाश और सुरेश की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने दोनों को हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया। एएसआई का कहना है कि वारदात को क्षेत्र में वर्चस्प बनाने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया है। पुलिस लड़की के विवाद में हमले के एंगल पर भी जांच कर रही है। एएसआई ने बताया कि यह साफ नहीं हो सका है कि आरोपी क्या करते हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद यह जानकारी स्पष्ट हो सकेगी।

Share:

  • रिश्तेदारों के सामने युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

    Mon Oct 5 , 2020
    भोपाल। छोला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने बीती रात नौ बजे के करीब अपने घर के सामने रेलवे पटरी पर कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे से कुछ ही दूरी पर उसके पड़ोसी और रिश्तेदार बैठे हुए थे। हादसे के बाद सभी लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved