img-fluid

हथियार तस्कर का सामने आया खालिस्तान कनेक्शन

August 02, 2022

बुरहानपुर। मप्र के बुरहानपुर जिले में शिकारपुरा थाना पुलिस (Shikarpura Police Station) ने रविवार को हथियार तस्करी के मामले में युवक का खालिस्तान कनेक्शन (Khalistan Connection) सामने आया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित बुरहानपुर (Burhanpur) के पचोरी गांव में बने देशी पिस्टल की तस्करी कर खालिस्तान समर्थकों को बेचता था। फिलहाल, आरोपित से पूछताछ जारी है।

 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि खालिस्तानियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में लंबे समय से फरार आरोपित आसन सिंह सिकलीगर को बुरहानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने इस सफलता के लिए बुरहानपुर पुलिस की प्रशंसा की है।

 

बुरहानपुर एस राहुल लोढ़ा ने बताया कि शिकारपुरा थाना पुलिस ने गत सात जनवरी को 21 देशी पिस्टलों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान दो सिकलीगर जंगल के रास्ते फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने उनमें से एक सिगलीगर निहंग उर्फ नरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया था और दूसरे सिगलीगर की तलाश की जा रही थी।



उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार को पुलिस ने दूसरे सिगलीगर खरगोन जिले के सतीपुरा गांव निवासी आसन सिंह भोंड को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित का खालिस्तान कनेक्शन सामने आया है। अभी उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि अब तक उसने कितने हथियार तस्करी कर पहुंचाए हैं।

 

Share:

  • 92 साल के इतिहास में पहली बार महिला लॉन बॉल टीम ने जीता गोल्ड मेडल

    Tue Aug 2 , 2022
    नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के 22वें एडिशन में महिला लॉन बॉल टीम ने इतिहास रच दिया. लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की की भारतीय चौकड़ी गोल्ड मेडल अपने नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन में भारत के अब कुल 10 मेडल हो गए हैं. लॉन बॉल में भारत पहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved