बुरहानपुर। मप्र के बुरहानपुर जिले में शिकारपुरा थाना पुलिस (Shikarpura Police Station) ने रविवार को हथियार तस्करी के मामले में युवक का खालिस्तान कनेक्शन (Khalistan Connection) सामने आया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित बुरहानपुर (Burhanpur) के पचोरी गांव में बने देशी पिस्टल की तस्करी कर खालिस्तान समर्थकों को बेचता था। फिलहाल, आरोपित से पूछताछ जारी है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि खालिस्तानियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में लंबे समय से फरार आरोपित आसन सिंह सिकलीगर को बुरहानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने इस सफलता के लिए बुरहानपुर पुलिस की प्रशंसा की है।
बुरहानपुर एस राहुल लोढ़ा ने बताया कि शिकारपुरा थाना पुलिस ने गत सात जनवरी को 21 देशी पिस्टलों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान दो सिकलीगर जंगल के रास्ते फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने उनमें से एक सिगलीगर निहंग उर्फ नरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया था और दूसरे सिगलीगर की तलाश की जा रही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved