img-fluid

पाकिस्तान से भारत में हथियार तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

October 04, 2025

डेस्क: श्री मुक्तसर साहिब पुलिस (Sri Muktsar Sahib Police) ने ड्रोन (Drone) के जरिए सीमा पार से हथियार तस्करी (Arms Smuggling) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मलोट से गिरफ्तार (Arrest) किए गए आरोपियों के पास से दो 9 MM पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इस मामले में आरोपी के साथी को भी फिरोजपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान (Pakistan) स्थित तस्करों से जुड़ा था.


श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने नशा और हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक और कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने मलोट इलाके में एक अभियान के दौरान अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रवि सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह निवासी गांव छोटा मेगा राय, उत्तरा जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से दो 9 एमएम पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

शुरुआती जांच में पता चला कि रवि सिंह के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध थे, जो ड्रोन के जरिए सीमा पार से नशा और हथियार भेज रहे थे. पुलिस की ओर से आगे की जांच के बाद, उसके साथी संदीप कुमार उर्फ राजू लांबा पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी गांव वड्डा मेघराय उत्तरा, जिला फिरोजपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपी ड्रोन के माध्यम से गिराई गई खेप प्राप्त करते थे और इन हथियारों को स्थानीय संपर्कों तक पहुंचाते थे. यह नेटवर्क पाकिस्तान स्थित उन संचालकों के सीधे संपर्क में था, जो भारत में ड्रग्स और हथियार सप्लाई करते थे.

 

Share:

  • फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट, 20 मीटर दूर जाकर गिरा मलबा

    Sat Oct 4 , 2025
    फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक कोचिंग सेंटर (Coaching Centre) में विस्फोट (Explosion) हो गया है. भीषण धमाके से बिल्डिंग के हिस्से उड़ गए. इस हादसे में 2 लोगो की मौत की आशंका है. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved