img-fluid

बांग्लादेश में सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश, स्कूल में घुसा लड़ाकू विमान

July 21, 2025

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) वायु सेना (Air Force) का एक F7 प्रशिक्षण विमान (Training Aircraft) आज दोपहर ढाका (Dhaka) में क्रैश (Crashed) हो गया। बांग्लादेश के उत्तरा इलाके में यह हादसा हुआ है। इस हादसे में फिलहाल एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि कर दी गई है। फिलहाल एयरक्राफ्ट क्रैश होने की वजह से उसमें आग लग गई है, जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। हजरत शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है। हालांकि अभी हताहतों के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी गई है।


लड़ाकू विमान के क्रैश होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम को भेजा गया है। मौके पर बांग्लादेश सेना के सदस्य और अग्निशमन सेवा व नागरिक सुरक्षा की आठ गाड़ियां भेजी गई है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का अभियान शुरू कर दिया गया है। एक छात्र ने बताया कि विमान उत्तरा 17 स्थित माइलस्टोन कॉलेज परिसर में दोपहर लगभग 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान स्कूल की इमारत से टकराया, जिसके बाद इसमें आग लग गई। हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोग भी भाग कर गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Share:

  • सैयारा... जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा रखी है धूम, जानें उसके नाम का मतलब

    Mon Jul 21 , 2025
    मुंबई। मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ (Saiyaara) को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ से अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा (Anit Padda) ने अपना डेब्यू किया है, और दोनों के अभिनय की जमकर तारीफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved