img-fluid

कश्मीर घाटी में कमजोर बर्फबारी से सेना अलर्ट, बना रही आतंकियों को घेरने का नया प्लान

January 30, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। कश्मीर घाटी (kashmir valley)में कमजोर बर्फबारी (snowfall)पहले ही चिंता का विषय बनी हुई है। खबर है कि इसका असर भारतीय सेना (Indian Army)की रणनीति पर भी पड़ा और जवान अलर्ट (jawan alert)मोड पर हैं। हालांकि, इसे लेकर सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। कहा जा रहा है कि घुसपैठ को लेकर रोकने के लिए सेना बड़े स्तर पर जवानों की तैनाती कर रही है। आमतौर पर बर्फबारी के बीच घुसपैठ की घटनाओं में कमी आ जाती है।


रिपोर्ट के अनुसार, बर्फबारी के बीच गतिविधियां मुश्किल होती हैं और यही वजह है कि LoC या नियंत्रण रेखा पार से घुसपैठ कम हो जाती है। सेना आमतौर पर आतंकवाद विरोध अभियानों में सैनिकों को सर्दियों की रणनीति के तहत तैनात कर देती थी। एक अधिकारी के हवाले से लिखा गया, ‘हालांकि, इस साल ऐसा नहीं हुआ और घुसपैठ विरोधी कार्रवाई गर्मियों की तरह ही बनी हुई है।’

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि भारी बर्फबारी की कमी के कारण सर्दियों में भी घुसपैठ के सभी रास्ते खुल गए हैं और घुसपैठ जारी है। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी भी है कि LoC के पास बड़ी संख्या में आतंकवादी सक्रिय हैं।

ठंड में घिरते हैं आतंकी

कहा जाता है कि सर्दियों के दौरान आतंकवादी भी ऊंचाई पर अपने ठिकानों से निकलकर बस्तियों का रुख करते हैं। अब इसके चलते खुफिया ऑपरेशन और आतंकवादियों को घेरे जाने की संभावनाएं बढ़ जाती है। एक अधिकारी के हवाले से बताया गया, ‘साथ ही बर्फबारी आतंकवादियों को सामान ले जाने में भी मुश्किल पैदा करती है और वह आबादी पर ज्यादा निर्भर हो जाते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘किसी भी गतिविधि के लिए वे सड़कों के सहारे रहते हैं। ऐसे में मोबाइल चेक पोस्ट पर उनके टकराने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।’ साल 2023 में जम्मू और कश्मीर में कुल 71 आतंकवादियों को ढेर किया गया था। इनमें 52 को सुरक्षाबलों ने घाटी में मार गिराया था।

Share:

  • BJP के 'त्रिकोण' फंसा विपक्ष, पहले राम मंदिर और अब CAA और UCC का मुद्दा, I.N.D.I.A. की बढ़ी टेंशन

    Tue Jan 30 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । बिहार (Bihar) में हुए सत्ता परिवर्तन के साइड इफेक्ट्स दिखने लगे हैं. वहां नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में एनडीए की ताजपोशी के बाद कांग्रेस (Congress) को 2024 की राह मुश्किल दिखाई देने लगी है. इसके संकेत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) के बयान में दिखे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved